window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ग्राम पंचायत रीठी और बिलहरी को नगर परिषद बनाने भोपाल भेजा गया प्रस्ताव - MPCG News

ग्राम पंचायत रीठी और बिलहरी को नगर परिषद बनाने भोपाल भेजा गया प्रस्ताव

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता एस एन तिवारी

 

 

ग्राम पंचायत रीठी और बिलहरी को नगर परिषद बनाने भोपाल भेजा गया प्रस्ताव

 

*मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन और विकास भोपाल को भेजा प्रस्ताव*

 

कटनी-: कटनी जिले की ग्राम पंचायत रीठी और ग्राम पंचायत बिलहरी को नगर परिषद बनाए जाने के प्रस्ताव कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल को भेजे गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत रीठी एवं ग्राम पंचायत बिलहरी को नगर परिषद बनाए जाने के संबंध में प्रस्तावों का पुनः परीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी से कराया गया है।

*दोनों ही ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 20 हजार से अधिक*

 

रीठी और बिलहरी को ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाए जाने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी के माध्यम से पुनः परीक्षण कराया गया। रीठी नगर परिषद का गठन ग्राम पंचायत रीठी, घनिया, हरद्वारा, देवरीकला, डांग, मुंहास, उमरिया, बरेहटा को शामिल कर किया जाना प्रस्तावित है। इन सभी ग्राम पंचायतों को शामिल किए जाने के बाद प्रस्तावित नगर परिषद रीठी क्षेत्र की वर्ष 2021की कुल अनुमानित जनसंख्या 20261 है। जो कि नगर परिषद बनाए जाने हेतु आवश्यक अहर्ता को पूर्ण करती है। इन ग्राम पंचायतों में 60 प्रतिशत जनसंख्या सघन जनसंख्या के रूप में निवासरत है। इसी तरह बिलहरी नगर परिषद का गठन ग्राम पंचायत बरयारपुर, बिलहरी, कैमोरी, कराहिया कला और थनौरा को शामिल कर किया जाना प्रस्तावित है। उक्त ग्राम पंचायतों की सम्मिलित जनसंख्या वर्ष 2021 की अनुमानित 20847 है, जो नगर परिषद गठन के लिए आवश्यक जनसंख्या के अनुरूप है। उक्त ग्राम पंचायतों में 60 प्रतिशत जनसंख्या सघन जनसंख्या के रूप में निवासरत हैं।

*सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध*

ग्राम पंचायत रीठी में शासकीय उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल, पशु बाजार, रेलवे स्टेशन सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस के अलावा स्वयं का ग्राम पंचायत भवन तथा उसमें 8 कर्मचारी सहित अध्यक्ष और 15 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है। उक्त ग्राम पंचायतों की जनसंख्या में से 50 प्रतिशत कृषि और 50 प्रतिशत जनसंख्या अन्य गतिविधियां संचालित करती है। इसी तरह ग्राम पंचायत बिलहरी में भी शासकीय स्कूल, बैंक, पशु बाजार सहित अन्य बुनियादी संरचनात्मक ढांचे उपलब्ध हैं। उक्त क्षेत्र की 60 प्रतिशत आबादी कृषि गतिविधियों और 40 प्रतिशत आबादी अन्य गतिविधियों को संचालित करती है। ग्राम पंचायत बिलहरी और ग्राम पंचायत रीठी की स्वयं की राजस्व आय 5 लाख रुपए है।।

Related posts

वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग अनाथाश्रम के बच्चों के साथ मिलकर खेलेंगे मनोरंजक गेम्स

MPCG NEWS

सुविधाविहीन बाल प्रतिभा को आगे बढ़ाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

MPCG NEWS

बड़ी खबर: बैतूल समेत तीन जिले में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

MPCG NEWS

Leave a Comment