window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन - MPCG News

खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

खेलो एम पी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में केंद्रीयवि द्यालय छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला व्यूरो चीफ राजू बैरागी*

*जिला रायसेन*

रायसेन खेल एवं युवा कल्याण कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलो एम पी प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 24को मंडीदीप में किया गया

विधालय के खेल शिक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया केंद्रीय विद्यालय के के छात्रों ने सांची विकासखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न खेल विधाओं में भाग

लिया।वाॅलीबाॅल टीम ने आदित्य राय की कप्तानी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।फुटबाॅल टीम गुरु कृपा फुटबाॅल क्लब एवं केंद्रीय विद्यालय की संयक्त टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बैडमिंटन प्रतियोगिता में सौम्या रजक एवं अरुनव मिश्रा ने भाग लिया।खो खो । बालिका वर्ग में अनोखी साहू का चयन हुआ सभी चयनित खिलाड़ी आगमी संभाग स्तरीय

प्रतियोगिता27-28 सितंबर को भोपाल में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे। इसके अलावा खोखो कबड्डी टेबल टेनिस में खिलाडियों ने भाग लिया और उनका प्रदर्शन

सराहनीय रहा। विद्यालय के प्राचार्य महोदय आर के रुद्र ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस कार्यक्रम में प्रख्य रूप से एम के गुप्ता पी जी टी

कमर्स अवधेश नायक पी जी टी

भौतिक खेल प्रशिक्षक महेंद्र राजपूत योग प्रशिक्षक नितेश एवं

शिक्षक मुख्य रूप रूप से उपस्थित थे

Related posts

अपने स्वार्थ सिद्ध करने में लगे है जनपद करकेली के चुनिंदा सदस्य

MPCG NEWS

चौकी बसदेई के पुलिसकर्मी पर प्राणघातक हमला करने वाले 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार। अन्य आरोपियों की धरपकड़ में लगी है पुलिस की कई टीमें।

MPCG NEWS

सीएम बघेल सीतामढ़ी- हरचौका*में राम वन गमन परिपथ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण

MPCG NEWS

Leave a Comment