window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); खस्ता हाल शमशान मे होता अंतिम संस्कार शमशान शैड ढहने का रहता भय - MPCG News

खस्ता हाल शमशान मे होता अंतिम संस्कार शमशान शैड ढहने का रहता भय

खस्ता हाल शमशान मे होता अंतिम संस्कार शमशान शैड ढहने का रहता भय

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र सांची संसार से विदा होते ही जब शव को अंतिम संस्कार हेतु ले जाया जाता है जहां शव को अंतिम बिदाई दी जाती है वह स्थान भी जब खण्डर का रूप ले ले तब आसानी से विकास का डोंड पीटने की कल ई सामने आ जाती है तब लोगों मे विकास को लेकर चर्चा चल पडती है

जानकारी के अनुसार संसार में मनुष्य जीवन भर जद्दोजहद करता है तब सरकारें मनुष्य को खुशहाल जीवन के लिए अनेकों योजना चला कर उसे राहत पहुचाने की कवायद करती हैं तथा मनुष्य के संसार से विदाई के समय शमशान के उद्धार करने की बातें करते दिखाई दे जाते है परन्तु इन शमशान के विकास की पीडा लोगों को तब सोचने पर मजबूर कर देती हैं जब संसार से अंतिम संस्कार हेतु शमशानों की हालत दयनीय हो जाती हैं तब बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार करने भी लोगों को जद्दोजहद करना पडती है ऐसा ही मामला समीपस्थ ग्राम पंचायत मडवाई विकास खंड सांची अंतर्गत आने वाले ग्राम नोनाखेडी मे दिखाई दिया ।जब गांव के ही एक व्यक्ति का निधन हो गया तब गांव के लोग इकट्ठा होकर शव को अंतिम संस्कार करने शमशान घाट पहुंचे तब इस शमशान घाट पर बरसों पहले शमशान शैड निर्माण हुआ था जो पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है ।जिसमे शव का अंतिम संस्कार भी बडी मुश्किल से करना पड़ता है ऐसा भी नहीं है कि इस शमशान घाट की खस्ता हालत से पंचायत सहित अधिकारी जनप्रतिनिधियों को अवगत न कराया गया हो परन्तु इस शमशान शैड की सुध न तो ग्राम पंचायत न ही प्रशासन को देखने लेने की ही सुध मिल सकी तब इन दिनों बारिश के चलते शव का दाह संस्कार बडे मुश्किल से हो पा रहा है इस शमशान शैड की खस्ता हालत से ग्रामीणों मे रोष बढ गया है तथा सरकारों के विकास के दावों की कल ई खुलने लगी है ऐसा भी नहीं है कि विकास के लिए सरकारें इस पंचायत को आवंटित न कर रही हो परन्तु कहीं न कहीं जहाँ इन राशि का उपयोग किया जाना चाहिए वहां नही हो पाता तथा विकास मात्र कागजी बनकर रह जाता है तथा लोग विकास की बाट जोहते रह जाते है तब लोग सरकार एवं प्रशासन पर ही सवाल खड़े करने लगते है ।इस शमशान शैड की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि अंतिम संस्कार के समय शैड लोगों पर ही न गिर पडे इसके गिरने का भी खतरा बना रहता है जो पंचायत के विकास को दर्शाता दिखाई देता है इस शमशान शैड से लोगों मे भय भी व्याप्त हो गया है

Related posts

आम जन तक पहुँचाएं नए स्वरूप में लागू किए गए कानून की जानकारियाँरू मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MPCG NEWS

अघोषित पार्किंग बनी शहर की सड़कें न नगर पालिका परिषद ध्यान दे रहा न ही यातायात पुलिसव्यावसायिक कॉम्प्लेक्सों में पार्किंग नहीं

MPCG NEWS

लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश एवं पर्यवेक्षण मेँ परिवहन विभाग के सेवानिवृत

MPCG NEWS

Leave a Comment