window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); कोरियावासियों को शीघ्र मिलेगी सीटी स्कैन मशीन की सुविधा *कलेक्टर कुमार लंगेह ने जिले में बिना पंजीकृत संचालित लैब,* *क्लीनिक की जांच करने दिए निर्देश* - MPCG News

कोरियावासियों को शीघ्र मिलेगी सीटी स्कैन मशीन की सुविधा *कलेक्टर कुमार लंगेह ने जिले में बिना पंजीकृत संचालित लैब,* *क्लीनिक की जांच करने दिए निर्देश*

सरगुजा कोरिया छत्तीसगढ़
संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी

कोरिया 18 अगस्त 2023/जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सीटी स्कैन मशीन की सुविधा शीघ्र शुरू की जाए। जिला अस्पताल मंे सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाने से कोरियावासियों को बहुत राहत मिलेगी। सड़क दुर्घटना एवं अन्य जटिल बीमारियों में सीटी स्कैन के लिए जरूरतमंद एवं गरीब मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटर या अन्य शहर जाना पड़ता था। सीटी स्कैन मशीन सुचारू संचालन हो इसके लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में बिना पंजीकृत खुले लैब एवं क्लीनिक का चिन्हांकन कर तत्काल उन्हें नोटिस जारी किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलें में सभी पंजीकृत व संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों, निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक के नवीन पंजीयन एवं लाइसेंस आदि की नियमित जांच-पड़ताल करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ऐसे पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्र को बंद करने के निर्देश दिए जो नियमित रूप से संचालित नहीं है। जिले में फिलहाल 2 शासकीय एवं 4 निजी सोनोग्राफी संस्था पंजीकृत है।
पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन-
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप पी.सी.पी.एन.डी.टी. जिला नोडल अधिकारी, जिन्हें नियम- अधिनियम के संबंध मंे प्रशिक्षित किया गया है, उन्हें बार-बार न बदला जाए। केन्द्रों का प्रत्येक तीन माह में निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। पी.सी.पी.एन.डी.टी. के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक नियमानुसार दो माह में एक बार निगरानी करने कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लिंगानुपात समानता के जनजागरूकता लाने पर विशेष बल देते हुए कलेक्टर लंगेह ने कहा कि मितानिनों एवं स्थानीय स्व-सहायता समूहों को भी इसमें शामिल किया जाए।
मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान- लंगेह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाएं ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े। लंगेह ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच सुविधा व समुचित दवाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। छत्तीसगढ़ राज्य का आदिवासी बाहुल्य सुदूर वनांचल जिला कोरिया में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर विभिन्न उपाय कर रहे हैं।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सेंगर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल सहित जिला सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित थे प्राइम टीवी के लिए कोरिया से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट

Related posts

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली गप्पूलाल गुर्जर को पक्के मकान की सौगात

MPCG NEWS

जिले में शिक्षा का गिरता स्तर चिंता का विषय जिले में कई ऐसे लोग स्कूल जहां पर टीचरों को ही नहीं मालूम कि जिले के कलेक्टर कौन है और जिले के एसपी कौन हैं कुछ को तो जिला शिक्षा अधिकारी का नाम भी नहीं मालूम ।

MPCG NEWS

ज़िले में आयोजित होगी सबरंग कला प्रदर्शनी, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि में हुआ बदलाव

MPCG NEWS

Leave a Comment