window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); किड्स केयर' में धूमधाम से मनी गांधी व शास्त्री जयंती - MPCG News

किड्स केयर’ में धूमधाम से मनी गांधी व शास्त्री जयंती

*किड्स केयर’ में धूमधाम से मनी गांधी व शास्त्री जयंती*

 

*बापू और शास्त्री के वेश में आये बच्चे,लघु नाटिका के माध्यम से दिखाई जीवनी*

 

*वीरगाथा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दिया गया सर्टिफिकेट*

 

*धनबाद :* कतरास रानी बाजार स्थित किड्स केयर में काफी धूमधाम से मनायी गयी गांधी व शास्त्री जयंती। विद्यालय की वरीय शिक्षिका मिस बुलन ने महापुरुषों की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। वर्ग प्रथम के अयांश सिंह ने अग्रेजी में ‘क्यूट इंडिया मूवमेंट’ के बारे में बताया।वर्ग जूनियर के.जी के अपूर्व भट्टाचार्य व आरुषि सिन्हा ने गांधी व शास्त्री जी के बारे में दो शब्द कहे। वर्ग द्वितीय के सिद्धार्थ कात्यायन, आरव कुमार रजक, रुही केशरी, अनोखी कुमारी, श्रेणी कुमारी व आविक पाण्डेय ने ‘दांडी मार्च’ पर अंग्रेजी में आधारित लघु नाटिका का मंचन किया। गांधीजी की वेशभूषा में आये सिद्धांर्थ कात्यायन को विजेता और रणवीर सिंह को उपविजेता के लिए पुरस्कृत किया गया। शास्त्री जी के गेटअप में आये समीर कुमार सिंह को विजेता के रूप में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने वीरगाथा 0.3 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। मंच संचालन मिस बुलन तथा धन्यवाद ज्ञापन मिस शिवली ने किया। इस मौके पर विभिन्न तरह की एक्टीवेट वर्क कराये गये।समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

रिपोर्टर मिलन पाठक

Related posts

ये सभी ग्रामीण कुत्ता है, पंचायत सचिव हर्षित ओझा

MPCG NEWS

मानसिक रूप से बीमार युवक ने जमकर उपद्रव मचाया,मण्डीदीप में पानी की टंकी पर चढ़कर बैठा और नीचे फेंके पत्थर

MPCG NEWS

स्कूली बच्चों के पेरेंट्स पर दबाव बनाना पड़ेगा महंगा: CM मोहन हुए सख्त, मुख्य सचिव को दिए ये निर्देश

MPCG NEWS

Leave a Comment