window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); करोड़ों की आसामी बन चुके हैं आरएमओ डीपीएम मैडम सालों से जमें जिला अस्पताल रायसेन सीएमएचओ रायसेन में - MPCG News

करोड़ों की आसामी बन चुके हैं आरएमओ डीपीएम मैडम सालों से जमें जिला अस्पताल रायसेन सीएमएचओ रायसेन में

करोड़ों की आसामी बन चुके हैं आरएमओ डीपीएम मैडम सालों से जमें जिला अस्पताल रायसेन सीएमएचओ रायसेन में

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति के आसामी बन चुके हैं जिला अस्पताल में आरएमओ डॉ दीपक गुप्ता उनकी पत्नी ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सीएमएचओ कार्यालय रायसेन में पदस्थ डीपीएम डॉ शिखा शरावगी । गुप्ता दंपति द्वय शीला देवी के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सांची रोड़ रायसेन मालिक भी है।जहां एक ओर सरकारी जिला अस्पताल में पदस्थ रहते हुए महिला रोग स्पेशलिस्ट डॉ दीपक कुमार गुप्ता आरएमओ पद पर पदस्थ होकर रोगी कल्याण समिति के फंड में निर्माण कार्य में घपले कर जमकर कमाई करने में जुटे हुए हैं।वहीं अस्पताल के कर्मचारी दी नर्सिंग मरीज को भाई बढ़कर आयुष्मान कार्ड से शीला देवी हॉस्पिटल में भर्ती करवाते हैं।डॉ गुप्ता बतौर उन्हें मुंह मांगा कमीशन देते हैं।इस तरह जिला प्रशासन के नाक के नीचे कमीशनखोरी का खुला खेल लंबे समय से चल रहा है।जिम्मेदार अधिकारी बजाय एक्शन लेने के बढ़ावा दे रहे हैं।कोरोना काल में सरकारी अस्पताल से जंबो गैस सिलेंडर सप्लाई के किस्से काफी चर्चाओं में रहा था।
12 सालों से जमीं डीपीएम मैडम
सीमा जो कार्यालय में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में पिछले लगभग 12 साल से एक ही जगह डीपीएम डॉक्टर शिखा शराबगी कुर्सी पर जमी हुई है। डॉक्टर गुप्ता दंपत्ति जब नौकरी में रायसेन आए थे उसे समय उनकी संपत्ति ना के बराबर थी वर्तमान में लाखों करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति उनके नाम है। पॉश कॉलोनी शीतल गार्डन में कमर्शियल फ्लैट ।जिसमें एक प्राइवेट हॉस्पिटल चल रहा है। इसके अलावा जमीन प्लाट और आदि संपत्ति के बारिस हैं। सूत्रों से पता चला है कि डीपीएम डॉक्टर शराबगी ने विभाग में लाखों का चूना लगाकर लाखों करोड़ों की संपत्ति की कमाई कर ली है ।मशीनों की खरीदी और दवाई की खरीदी में जमकर कमीशन खोरी की जा रही है ।इनके चला चल संपत्ति की भी जांच होना चाहिए।

Related posts

ठेकेदार कर रहे हादसे का इंतजार अव्यवस्थित तरीके से गड्ढा खोदकर छोड़ा। पूरा नहीं हो रहा नई नाली का निर्माण कार्य।

MPCG NEWS

क्या है हिट एंड रन कानून, क्यों सड़क पर उतरे ड्राइवर, बदलाव के पीछे की वजह क्या ?

MPCG NEWS

सीएम हेल्पलाईन प्रकरण अधिक समयावधि तक ना रहें लंबित प्राथमिकता से कराएं निराकृत- कलेक्टर दुबे

MPCG NEWS

Leave a Comment