window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ओबीसी महासभा ने सक्ती में निकाली मशाल रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - MPCG News

ओबीसी महासभा ने सक्ती में निकाली मशाल रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

*ओबीसी महासभा ने सक्ती में निकाली मशाल रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

सक्ती ओबीसी महासभा की सक्ती जिला ईकाई ने आज 1अक्टूबर, मंगलवार को सक्ती जिले में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मशाल रैली निकाली और अपनी मांगों को पूरा किए जाने संबंधी ज्ञापन सक्ती कलेक्टर को सौंपा। जेठा से कलेक्ट्रेट तक चली इस मशाल यात्रा में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी तीन सूत्रीय मांगें जिनमें लंबित राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी वर्ग के जाति जनगणना किए जाने, छत्तीसगढ़ राज्य में पारित आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 में राज्यपाल का हस्ताक्षर किए जाने तथा कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह निवासी जिसकी पुलिस रिमांड के दौरान मौत हो गई थी।‌मृतक प्रशांत साहू के परिवार को मुआवजा दिए जाने के साथ सरकारी नौकरी तथा सीबाआई जांच की मांगे शामिल थे। इस संबंध में जिलाध्यक्ष ओबीसी महासभा खेमराज कश्यप सहित उनके पदाधिकारियों ने बताया कि ओबीसी महासभा ओबीसी समाज के लोगों के संवैधानिक हक अधिकारों की प्राप्ति तथा उनके अंदर सामाजिक जागरूकता के लिए सतत प्रयत्नशील है। हमारा यह‌ संघर्ष हमारी मांगे पूरी होने तक सतत जारी रहेगी।आज के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष खेमराज कश्यप, चंद्रपुर विधानसभा अध्यक्ष दीनानाथ, विधानसभा अध्यक्ष सक्ती इंदल वास, ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा सोमनाथ बरेठ, ब्लाक अध्यक्ष डभरा लीलाधर देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष सक्ती पुरूषोत्तम चंद्रा, हीरासाय यादव, रामायण दास महंत,‌राजकुमार यादव, कृष्णों लाल यादव, रन साय बरेठ, मोहन श्रीवास, सुरेश श्रीवास, तेजदास महंत, घुरवा दास महंत, रेवती नंदन पटेल, नरसिंह दयाल गबेल, विश्वनाथ कर्ष, योगेश देवांगन, उमेश चंद्रा, लाला श्रीवास, धनीराम महंत सहित बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के लोग उपस्थित ‌रहे।

Related posts

कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूलों के समय में कलेक्टर ने किया बदलाव

MPCG NEWS

लाड़ली बहना योजना से जीवन में आ रहीं खुशियों की सौगात

MPCG NEWS

पालतू भैस की करंट लगने से हुई मौत थाने में शिकायत दर्ज

MPCG NEWS

Leave a Comment