window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ऑनलाइन IPL सटोरियों पर बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई - MPCG News

ऑनलाइन IPL सटोरियों पर बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सारणी, पाथाखेड़ा, खैरवानी समेत जुन्नारदेव के 8 आरोपियों पर मामला दर्ज
बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, नगदी, ट्रांजेक्शन डिटेल एवं क्रेडिट कार्ड जप्त

बैतूल। जिले में आईपीएल सट्टेबाजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 30.04.2025 को थाना कोतवाली बैतूल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के राठौर मोहल्ला में एक व्यक्ति आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। मौके से आरोपी कपिल राठौर निवासी खेड़ी को पकड़ा गया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से जप्त सामग्री

01 एप्पल आईफोन 01 सैमसंग S21 मोबाइल, नगद 3570/-,12,83,300/- रुपये के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन डिटेल्स तथा कुल 13 क्रेडिट कार्ड (बैंक ऑफ महाराष्ट्र – 4, HDFC – 3, यूनियन बैंक 3, यस बैंक 1, ICICI-1, HDB1) जप्त किए गए। आरोपी के मोबाइल की जांच पर यह सामने आया कि वह “ग्रैंड एक्सचेंज” नामक आईडी से चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। मोबाइल में “सिंडिकेट” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, जिसमें आरोपी के 8 साथी ऑनलाइन सट्टा खेलते और खिलाते थे।

इन आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं

1. ललित रघुवंशी, निवासी पाथाखेड़ा सारनी

2. राकेश बारंगे, निवासी पाथाखेड़ा सारनी

3. . संतोष आदित्य अग्रवाल, निवासी जामई

4. राजा राठौर, निवासी खैरवानी सारनी

5. राजेन्द्र चौपड़े, निवासी पाथाखेड़ा

6. नवाब खान (किंग), निवासी पाथाखेड़ा

7. महेश गोस्वामी, निवासी सारनी

सभी के बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल्स फोन पे एवं गूगल-पे के माध्यम से आरोपी के मोबाइल में प्राप्त हुए हैं।

प्रकरण विवरण

थाना कोतवाली बैतूल में आरोपी कपिल राठौर सहित कुल 8 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 BNS के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि उसके कुछ साथी भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों से भी आईपीएल सट्टा संचालित करते हैं।

Related posts

Betul Accident: दो बाइक में आमने सामने की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

MPCG NEWS

Big Breaking: पुणे पहुंचाया गया ब्रेन डेड व्यक्ति का दिल, लिवर और दोनों किडनियां भी की गईं डोनेट

MPCG NEWS

BETUL SEX RACKET पर पुलिस की लगाम: होटल में पुलिस का छापा, 8 जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

MPCG NEWS

Leave a Comment