जुन्नारदेव
शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई साथ ही युवाओ को पंच प्राण की शपथ दिलाई। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य डॉक्टर वाय के शर्मा के निर्देशन एवं जिला संगठक रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अशोक मराठे के निर्देशन में उपरोक्त कार्य छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रश्मि नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत नारे लगाते हुए छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा निकाली। विभिन्न ग्रामो से मिट्टी एकत्रित कर जिला संगठक महोदय को मिट्टी कलश सोपा जायेगा। मेरी माटी मेरा देश के इस कार्यक्रम मैं महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ पी अजवानी, डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडिया, प्रो आरके चंदेल, डॉ सागर भानोत्रा, डॉ गुंजा माहोरे, प्रो मनोज मालवीय उपस्थित रहे।