window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एनएसएस की छात्राओं ने निकाली अमृत कलश यात्रा - MPCG News

एनएसएस की छात्राओं ने निकाली अमृत कलश यात्रा

जुन्नारदेव

शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई साथ ही युवाओ को पंच प्राण की शपथ दिलाई। शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य डॉक्टर वाय के शर्मा के निर्देशन एवं जिला संगठक रविंद्र नाफड़े के मार्गदर्शन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अशोक मराठे के निर्देशन में उपरोक्त कार्य छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रश्मि नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के देश भक्ति की भावनाओं से ओत प्रोत नारे लगाते हुए छात्राओं ने अमृत कलश यात्रा निकाली। विभिन्न ग्रामो से मिट्टी एकत्रित कर जिला संगठक महोदय को मिट्टी कलश सोपा जायेगा। मेरी माटी मेरा देश के इस कार्यक्रम मैं महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ पी अजवानी, डॉ एके टांडेकर, डॉ संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडिया, प्रो आरके चंदेल, डॉ सागर भानोत्रा, डॉ गुंजा माहोरे, प्रो मनोज मालवीय उपस्थित रहे।

Related posts

विश्वविद्यालय के दल में चयनित हुआ महाविद्यालय का छात्र

MPCG NEWS

सालाना उर्स में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने एसपी पंकज पांडे कलेक्टर अरविंद दुबे का माना शुक्रिया

MPCG NEWS

मखनी तालाब के समीप संदिग्ध हालत में पड़ा मिला तेंदुए का शव ,शरीर पर गहरे घाव के निशान क्षेत्र में फैली सनसनी।

MPCG NEWS

Leave a Comment