window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एनएमडीसी में स्थानीय भर्ती को लेकर भा.क.पा. और ए.आई.वाई.एफ ने प्रबंधन को सौपा ज्ञापन - MPCG News

एनएमडीसी में स्थानीय भर्ती को लेकर भा.क.पा. और ए.आई.वाई.एफ ने प्रबंधन को सौपा ज्ञापन

एनएमडीसी में स्थानीय भर्ती को लेकर भा.क.पा. और ए.आई.वाई.एफ ने प्रबंधन को सौपा ज्ञापन”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

दंतेवाड़ा –एनएमडीसी में एल1 एवं एल 2 की भर्ती प्रक्रिया से नाराज दंतेवाड़ा जिले के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं अखिल भारतीय नौजवान सभा के सैकड़ो साथियों ने एनएमडीसी प्रबंधन को आगामी L1 L2 की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने के संबंध में ज्ञापन सौपा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भीमसेन मंडावी एवं नौजवान सभा के अध्यक्ष जितेंद्र सोरी के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे स्थानीय इंद्रजीत सिंह भवन से जिले के गीदम, कटेकल्याण, धुरली, गामावाड़ा, समलवार, दंतेवाड़ा, पालनार, बचेली, समेली, हिरोली से आये सैकड़ो सदस्यों ने कामरेड इंद्रजीत सिंह भवन से रैली की शक़्ल में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित सीआईएसएफ चेक पोस्ट पहुंच कर एनएमडीसी किरंदुल एवं बचेली परियोजना में आगामी दिनों में निकलने वाली भर्तियों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को प्राथमिकता देने का एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन एवं निदेशक कार्मिक के नाम का ज्ञापन एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक खनन माइंस एस के कोचर, महाप्रबंधक विद्युत सुब्रमण्यम, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अभिजीत घोष को सौपा । इस संबंध में चर्चा करते हुए सीपीआई जिला दंतेवाड़ा के सचिव भीमसेन मंडावी ने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी की दोनों परियोजना किरंदुल एवं बचेली में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होने वाली है ।हमारी मांग है कि दोनों परियोजना में होने वाली भर्ती में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय युवक युवतियों को प्राथमिकता दी जावे। हमारी मांग है कि पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करने के पूर्व एनएमडीसी प्रबंधन हमसे चर्चा करते हुए हमारी मांगो को पूर्ण करे ।अन्यथा हमारी पार्टी सीपीआई एवं नौजवान सभा के बैनर तले हम आंदोलन एवं चक्का जाम की स्थिति पैदा करने को मजबूर होंगे । इस अवसर पर रामलाल नेगी, बी एल श्रीवास्तव, श्रमिक संघ एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष देवरायलु, के साजी, मनकू, गौतम, रमेश कवासी, टेकराम विशेष रूप से मौजूद थे।

Related posts

ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) की रायपुर महानगर इकाई एवं रायपुर ग्रामीण जिला इकाई गठित

MPCG NEWS

लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी,लकड़ी तश्करो और अवैध अतिक्रमणकारियों में रहा खौफ।

MPCG NEWS

बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या,1 पुलिसकर्मी घायल, देखे VIDEO

MPCG NEWS

Leave a Comment