प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता (दंतेवाड़ा)
किरंदुल —
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अस्पताल में 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल के ब्लड सेंटर किया गया । इस दौरान परियोजना अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम वी लाल, संयुक्त चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लड सेंटर के चीफ डॉ सलील श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अभिजीत घोष ने उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों, रक्तदाताओं को शपथ दिलवाई की भारत मे रक्त की विशाल आवस्यकता को देखते हुए अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, जनता को स्वेच्छिक और अवैतनिक रक्तदान की जरूरत के बारे में जागरूक करने का प्रयास करें। साथ ही यह भी वचन ले कि किसी को रक्त की जरूरत होगी तो मै अपने खर्चे में बिना किसी लोभ लालच के एवं जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करेंगे। ताकि हमारे आसपास रक्त की कमी के कारण किसी की जान ना जावे ।उल्लेखनीय हैं कि विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन ने भी परिपत्र जारी कर किरंदुल परियोजना के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों, परियोजना विद्यालय, डीएवी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, प्रकाश विद्यालय के शिक्षक सहित छात्रों को भी इस अभियान में शामिल होने निर्देशित किया है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम वी लाल, संयुक्त चिकित्सा अधिकारी एवं ब्लड सेंटर के चीफ डॉ सलील श्रीवास्तव, दिनेश साहू, योगेश चंद्राकर और रक्तदाता विशेष रूप से उपस्थित रहे ।