window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); एक नाबालिक छात्रा को अपनी कार में सांची घुमाना बड़ा महंगा पड़ा - MPCG News

एक नाबालिक छात्रा को अपनी कार में सांची घुमाना बड़ा महंगा पड़ा

स्लग-एक नाबालिक छात्रा को अपनी कार में सांची घुमाना बड़ा महंगा पड़ा
शहर के इंडियन चौराहे पर शाम को लड़की के गुस्साए परिजनों ने कार की तोड़फोड़ करते हुए…. मजनू की जमकर पिटाई

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।शनिवार को एक आशिक को नाबालिग लड़की को अपनी कार में बिठाकर साँची घुमाना महंगा और बड़ा भारी पड़ा।नाबालिग लड़की के परिजनों को इस मामले का जब पता लग गया तो वह आग बबूला हो गए।जैसे ही वह सफेद रंग की वह रायसेन शहर के इंडियन चौराहे पर पहुंची।उस नाबालिग छात्रा के नाराज परिजनों ने पुलिस के सीसीटीवी कैमरे के सामने हंगामा खड़ा करते हुए जमकर धुनाई करते हुए मजनू की कार में तोड़फोड़ कर दी।बल्कि उसकी लाठी से जबरदस्त पिटाई कर दी।यह हंगामे…. मारपीट तमाशा सांची रोड पर करीब दस मिनट तक चलता रहा।पुलिस अधिकारी वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
इस हंगामे मारपीट की घटना से मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया मौके पर जाम की स्थिति बन गई सूचना मिलने पर यातायात और थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ।और बाद स्थिति को नियंत्रण में किया कार और युवक को थाने पहुंचाया।थाना कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने बताया कि कुछ लोगों ने एक युवक की धुनाई करते हुए उसकी कार में की तोड़फोड़।
युवक कार में बिठाकर नाबालिग छात्रा को सांची ले गया था परिजनों को मिली सूचना
दरअसल मारपीट करने वाले निजी स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के परिजनों को सूचना मिली थी कि एक कार चालक युवक छात्रा को अपनी कार में बिठाकर कहीं घुमाने ले गया था ।जब इसकी सूचना जैसा ही परिजनों को लगी तो परिजन सांची रोड स्थित स्कूल पहुंचे ।यहां से उन्होंने कार का पीछा किया। इसके बाद इंडियन चौराहे पर कार चालक युवक को रोककर उसकी जमकर धुनाई कर दी ।
युवक बोला सांची घूमने लेकर गया था लड़की को
अचानक हुई मारपीट के बाद युवक घायल हो गया।बाद में जिसे पुलिस थाने लेकर पहुंची यहां युवक से पूछताछ की जाती रही । युवक द्वारा बताया गया कि वह अपनी कार से एक छात्रा को सांची घुमाने लेकर गया था ।कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।मामले की सूचना मिलने पर कार चालक युवक का पिता भी थाने में पहुंचा ।पिता ने कहा कि अगर उसके बेटे ने कुछ गलत काम किया है तो उसे जेल में डाल दो। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी।

Related posts

पोयम,,, खुद की खोज,,,, खूबसूरत कविता संग्रह

MPCG NEWS

किरंदुल नगर में एनएमडीसी परियोजना के सौजन्य से हुआ इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता”

MPCG NEWS

स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों विचारों से प्रेरित होकर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं- स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल

MPCG NEWS

Leave a Comment