रिपोर्ट शहडोल से गणेश केवट की।
जब कोई कार्य पूरे शिद्दत और लगन उत्साह से किया जायें तो ईश्वर भी आपका साथ देता है
ऐसा ही एक वाक्य नंदी गौ सेवा के साथ हुआ वार्ड नंबर 19 के पार्षद गौ सेवक सिल्लू रजक द्वारा सूचना मिली एक नंदी बैल न्यू हाइवे किया शो रुम के पीछे मउहार टोला में घुम रहा है जिसके पीठ लोहे की सरिया धसी हुई है और गले में इतनी टाइट रस्सी बंधी है कि रस्सी की वजह से गले में गहरा घाव भी हो चुका है बैल पूरी तरह लहूलुहान है सुचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से सभी गौ सेवक मौके पर पहुंचकर देखा नंदी बैल बुरी तरह लकलीफ में है और लकलीफ के कारण वो हम लोगो पर एक भी भरोसा नही कर पा रहा क्योंकि ये तकलीफ भी उसे इंसानों द्वारा दी गई थी देखने से अलग ही लग रहा था किसी ने बड़ी बेरहमी के साथ नंदी बैल को बांध कर गर्म कर सरिया नंदी बैल के पीठ में घुसाई गई थी और वो भी इसलिये नंदी बैल उसके खेत का थोड़ा सा नुकसान किया होगा और ये घटना 10 से 12 दिन पहले की है क्योंकि नंदी बैल घाव काफी गहरा था उसमें कीड़े भी लग चुके थे वो तो नंदी बैल रस्सी टूट गई तब नंदी बैल भागते भागते होटल गपसप के पीछे बस्ती में पहुच गया था और इतना डरा सहमा था कि हम लोग उसके पास जाने की कोशिश करते वो हमसे उतना ही दूर भागता और लगातार 3 घण्टे के कठिन प्रयासों के बाद हम लोग नंदी बैल को पकड़ नही सके और नंदी बैल मेडिकल कालेज के पास कहीं झाड़ियों में जाकर छुप गया और हम नंदी को पकड़ने में असफल रहे हमारी पूरी टीम निराश होकर लौट आई और अगले दिन मतलब 27 ,11, 2023, को हमारे एक गौसेवक को फिर से नंदी बैल मेडिकल कॉलेज राइस मिल के पास दिख गया और हमारे गौ सेवक भाई ने बड़ी चतुराई बहादुरी से नंदी बैल को रस्सी से बांध लिया और गौ सेवक सिल्लू रजक को खबर कर दी फिर वही टीम पूरे जोश से उमंग उत्साह के साथ तैयार थी जब टीम मौके में पहुच कर नंदी बैल को लेटा कर पैरो को बाध उपचार सुरु किया नंदी बैल के पीठ में रॉड आधी धसी हुई थी और घाव भी सड़न ले चुका था सुरक्षित तरीके नंदी बैल और न तकलीफ होते हुए नंदी बैल के पीठ से रॉड निकालकर अच्छी तरह से घाव को साफ सफाई कर मल्हम पट्टी कर दी गई साथ ही ये पूरा उपचार डॉ राजेश दिवान की देख रेख में किया गया इस पुरे प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से गौ सेवको के रूप में उपस्थित रहें
भाजपा युवामोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य , पार्षद सिल्लू राजा नदी गौ सेवा संस्थान से विकास जोतवानी मुकेश द्विवेदी अभिजीत पनिका लकी वर्मा महंती माली महेश सेनापति निलेश यादव उमेश केवट रोहित तिवारी राहुल गोले धीरज साहू किशन यादव रोहन निशाद अज्जू एवं अन्य गौ सेवक उपस्थित रहें और आगे की देख रेख के लिये नंदी बैल को धेनु गौ सेवा संस्थान भेजवा दिया गया हम नमन करते है धेनु सेवा को नमन करते हैं डॉ दीवान जी को। हम नमन करते है हर उस गौ सेवक को जो इस नंदी बैल को भारी कष्ट से राहत दिलाने के लिये लगातार दो दिनों से अपना पूरा तन मन धन से सहयोग किये आप सभी को नमन करतें है नंदी गौ सेवा संस्थान
आप की एक छोटी सी मदद से किसी बेजुवान का जीवन बचा सकती है