आलोट पूर्व विधायक मनोज चावला होंगे भाजपा मे शामिल, रतलाम में मुख्यमंत्री दिलवाएंगे सदस्यता
Breaking : मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका
आलोट पूर्व विधायक मनोज चावला होंगे भाजपा मे शामिल, रतलाम में मुख्यमंत्री दिलवाएंगे सदस्यता।
रतलाम के आलोट से पूर्व विधायक मनोज चावला ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा
भोपाल । मध्य प्रदेश शहीद देश में जिस प्रकार से कांग्रेस नेताओं के भाषण में पलायन का दौर जारी है आने वाले दिनों में लगता है कि भाजपा कांग्रेस युक्त हो जाएगी । राजनीतिक विशेषज्ञ भवतोष कौंटू का कहना है कि इस प्रकार से यदि कांग्रेस के लोग भाजपा में एंट्री करते जाएंगे तो भारत कांग्रेस मुक्त तो हो जाएगी परंतु बीजेपी जो है वह कांग्रेस युक्त हो जाएगी ।
क्या लिखा लेटर में
प्रति माननीय श्री जीतू जी पटवारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल,विषय कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दिए जाने विषयकआ दरणीय महोदय मैं व्यक्तिगत कारणों से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं इसे स्वीकार करने का कष्ट करें धन्यवाद