window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे - MPCG News

आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे

आबकारी वृत्त बरेली में अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही मे फिर पकड़ी गई 10 पेटियों मे रखे
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

500 पाव गोवा व्हिस्की के साथ मारुति सुजुकी SX4 कार l
आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर के द्वारा आदेशित अनुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनाँक 27/10/24 को कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एवं वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी जिला रायसेन के निर्देशन में तथा कंट्रोलर सुदीप तोमर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रायसेन तथा सरिता चंदेल सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व मे आबकारी वृत बरेली के आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर घाना- बहेडिया जोड़ पर NH 45 उदयपुरा के पास खड़े होकर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग की मारुति SX4 कार क्रमांक- MP49BA0001 में 10 पेटियों रखे 500 पाव गोवा व्हिस्की (भारत निर्मित विदेशी मदिरा) को अवैध रूप से परिवहन करते हुए ज़ब्त की जाकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी की धारा 34 – (2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया l आरोपी नाकाबंदी के दौरान आबकारी बल को सामने देख मौके पर अवैध शराब से भरी कार छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा जिसे यथा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा l बरामद कार तथा मदिरा का बाजार मूल्य रुपये 4,65,000 /-आकलित किया गया l उक्त कार्यवाही में महिला आबकारी आरक्षक सुश्री श्वेता शिवहरे सैनिक लक्ष्मीनारायण शर्मा सैनिक राकेश शर्मा सहित ड्राइवर अंशुल का सराहनीय सहयोग रहा l
अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत आगे भी कार्यवाही सतत ज़ारी रहेगी।

Related posts

कौन हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, आखिर क्यों हुआ हंगामा ?

MPCG NEWS

रायसेन में किसान का बेटा बना सहायक संचालक (स्कूल शिक्षा विभाग) मुकाम हासिल करने पर परिवार में खुशी का माहौल

MPCG NEWS

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां

MPCG NEWS

Leave a Comment