window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आबकारी बेगमगंज की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 25.11.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक व्रत - MPCG News

आबकारी बेगमगंज की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 25.11.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक व्रत

आबकारी बेगमगंज की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
आज दिनांक 25.11.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर
आबकारी उप निरीक्षक व्रत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

बेगमगंज रविन्द्र अहिरवार के द्वारा सिलवानी बमोरी मार्ग पर खमरिया जोड़ के आगे खमरिया रोड किनारे एक लाल रंग की होंडा शाइन बिना नंबर की मोटर साइकिल पर बंधी दो सफेद प्लास्टिक की बोरियों से 350 पाव बरामद किया जिसमें 300 पाव देसी मदिरा मसाला एवं 50 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त हुए। आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गया । अज्ञात के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधन 2000) की धारा 34(1) एवं 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है एवं उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुल ज़प्त मदिरा 63 बल्क लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 33500/- रुपये एवं जप्त मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत ₹100000 आंकी गई। कुल जप्ति की कीमत 1,33,500 ( एक लाख तैंतीस हजार)* रूपए आंकी गई उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम खान नगर सैनिक कमलेश शर्मा एवं अजय राजपूत का विशेष योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

आयुष्मान पखवाड़ा के तहत रायसेन में अधिकारियों तथा चिकित्सकों ने निकाली बाइक रैली

MPCG NEWS

बरेली सिविल अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन मॉ और नवजात शिशु की बचाई जान

MPCG NEWS

मूरैलकला जन शिक्षिकि निधि शाक्या ने रसोइयों को भेंट की साड़ियां

MPCG NEWS

Leave a Comment