window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां - MPCG News

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां

 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षक शिववेदी का योगदान और उनकी उपलब्धियां।

जुन्नारदेव।

शिक्षक शरद कुमार शिववेदी जिला सिवनी के विकासखंड केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खापाबाजार कुचीवाड़ा ग्राम के मूल निवासी हैं। इनके पिता का नाम श्री अन्नीलाल शिववेदी और माता का नाम श्रीमती कमला शिववेदी है। इनकी जन्म तिथि 28 जून 1986 है। इन्होंने हिंदी साहित्य से एम. ए .व डी .एड. किया है। वर्तमान में जुन्नारदेव विकासखंड के अंतर्गत एकीकृत शासकीय हाई स्कूल बरेलीपार में पदस्थ व कार्यरत हैं। शिक्षक शिववेदी कला ,विज्ञान साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में विशेष रूचि रखते हैं। विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन स्वयं के व्यय करते हैं। नवाचार के रूप में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों का नैतिक एवं संस्कारित शिक्षा का मार्गदर्शन करते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी का जन्म दिवस कार्यक्रम भी मनाते हैं। ताकि विद्यार्थीयों की नियमित उपस्थिति में वृद्धि हो सके। ग्राम वासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ उन्हें लाभ पहुंचाना, दिव्यांग बच्चों का सहयोग करना ,नशा मुक्ति, वृक्षारोपण ,बाल सुरक्षा शिविर ,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ,वार्षिक उत्सव जैसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं साथ ही विद्यार्थियों को पर्यटक स्थल का भ्रमण भी स्वयं के व्यय से कराते हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी विभिन्न पदों में विभूषित रहने के साथ-साथ समाज के गरीब कमजोर युवक -युवतियों का परिचय एवं आदर्श विवाह सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन करना, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान , गरीब व पितृहीन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सहयोग, आर्थिक एवं पिछड़े परिस्थितियों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए समाज में एक अनोखी पहचान बनाए हुए हैं। इनकी कार्य कुशलता से अपने शैक्षणिक जगत में विशेष रूप से मास्टर ट्रेनर के रूप में नव साक्षर भारत मिशन, निपुण भारत मिशन, योग प्रशिक्षक आदि के रूप में भी जाने जाते हैं ।इनके द्वारा निर्मित विद्यालय सफलता की कहानी में अपनी एक विशेष उपलब्धि हासिल किए हुए हैं। इन्हें विभिन्न क्षेत्र में सम्मानित भी किया गया है आनंद उत्सव कार्यक्रम 2018, शिक्षक दिवस 2018 से निरंतर वर्तमान तक, गिजुभाई सम्मान 2023 भोपाल, राष्ट्रीय शिक्षा महोत्सव भोपाल , डॉ गुलाब चौरसिया शताब्दी समारोह, शिक्षा श्री अवार्ड हरिद्वार से सम्मानित, शिक्षा रत्न ग्लोकल विश्वविद्यालय सहारनपुर उत्तर प्रदेश से सम्मानित, समाज द्वारा भी सम्मानित किया गया है। साथ-साथ विभिन्न संगठनों में भी अपनी कार्यशैली से मददगार शिक्षक के रूप पहचान बनाए हुए हैं। इस प्रकार से शिक्षक शिववेदी एक नवाचारी शिक्षक के रूप में जाने पहचाने जाते हैं और अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में अधिकारियों के द्वारा भी प्रशंसा की जाती है।

Related posts

जिला वन मंडल अधिकारी कार्यालय के सामने सांची रोड़ पर नगर पालिका के अधिकारी ने सब्जी विक्रेता की फैलाई सब्जी नगर पालिका सीएमओ की दबंगई आई सामने परेशान

MPCG NEWS

रबि फसलों की बोवनी के बाद बदलेगा मौसम…आसमान छाए हल्के भूरे रंग के बादल

MPCG NEWS

बदला सर्द मौसम:सोमवार से उत्तर की जगह पूर्वी सर्द हवाएँ शुरू 3 दिन से 12 के ऊपर ठहरा रात का पारा

MPCG NEWS

Leave a Comment