window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आज निकलेगी विश्व की सबसे लंबी 12000 मीटर लंबी चुनरी छौले वाली मातारानी खंडेरा को देवी भक्तों द्वारा अर्पित की जाएगी चुनरी - MPCG News

आज निकलेगी विश्व की सबसे लंबी 12000 मीटर लंबी चुनरी छौले वाली मातारानी खंडेरा को देवी भक्तों द्वारा अर्पित की जाएगी चुनरी

आज निकलेगी विश्व की सबसे लंबी 12000 मीटर लंबी चुनरी छौले वाली मातारानी खंडेरा को देवी भक्तों द्वारा अर्पित की जाएगी चुनरी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। माध्यम ग्रुप रायसेन एवं जमना सेन मित्र मंडली द्वारा हर साल की तरह इस साल भी लगातार 12 वर्ष में विश्व की 12000 मीटर लंबी चुनरी मातारानी खंडेरा वाली को अर्पित की जाएगी ।यह धार्मिक आयोजन 7 अक्टूबर सोमवार को होगा। जिसमें हर साल एक हजार मीटर माता की चुनरी की लंबाई बढ़ाई जाती है।माध्यम ग्रुप रायसेन के प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि जमना सेन नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने बताया कि इस बार पैदल चुनरी यात्रा में खेल तमाशा अखाड़े पंजाब रायसेन,उज्जैन की डमरू पार्टी शेर पार्टी सागर वीर हनुमान, दुलदुल घोड़ी ढपला पार्टी रायसेन किले की तोप आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उन्होंने कहा कि देवी भक्तों द्वारा सोमवार 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे मां भगवती माता मंदिर सांची रोड इंडियन चौराहे से कन्या पूजन आरती के बाद शंख घड़ियाल स्वर ध्वनि के साथ शुरू होगी । चुनरी पद यात्रा गाजेबाजों के बीच महामाया चौक सागर भोपाल चौराहा पाटनदेव से होते हुए नकतरा नरवर खंडेरा छौले वाली माता का दरबार पहुंचेगी ।जिसमें देवी भक्तों द्वारा 12 000 विश्व की सबसे लंबी चुनरी चढ़ाई जाएगी। इस अवसर पर अशोक सोनी मनोज यादव,सुरेश शर्मा बृजेश मेहरा जितेंद्र जीतू सेन अशोक सेन जीतू सेन मोहन तमोली आदि ने धर्मप्रेमी जनता से चुनरी यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।
नपाध्यक्ष सविता सेन विधायक प्रतिनिधि जमना सेन बताया कि संदीप पैदल यात्रा में पंजाब के अखाड़े श्री बजरंग अखाड़ा रायसेन सहित हाथी घोड़े ऊंट और पंजाब के ढोल मायूर नृत्य डमरू पार्टी उज्जैन आदि सभी खेल तमाशा आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मालूम हो की शारदीय नवरात्रि पर में यह चुनरी पदयात्रा एक अनूठा कार्यक्रम बन चुका है। इसलिए देवी भक्ति बड़ी संख्या में मां भगवती माता मंदिर सांची रोड के पास एकत्रित होकर शामिल होती है।

Related posts

शहडोल जिले की सिटी कोतवाली में महात्मा गांधी की चरित्र हत्या करने को लेकर की गई एफआईआर…

MPCG NEWS

बेगमगंज में चल रहा कच्चे बिलों पर करोड़ों का सराफा कारोबार कच्चे बिल पर जीएसटी जोड़कर वसूल रहे है पैसा,पक्का बिल मांगने पर अलग से देना पड़ा 3% जीएसटी रायसेन सिटी में भी चल रहा जीएसटी में बड़ा खेल

MPCG NEWS

नगर परिषद ने स्वच्छ रखने की नगर वासियों को पूरी तरह स्वच्छ रखने की अपील की गई

MPCG NEWS

Leave a Comment