window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); आज कुल 08 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म 12 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा - MPCG News

आज कुल 08 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म 12 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा

लोकेशन
जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

सूरजपुर/

27 अक्टूबर 2023/ आज सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा वार कुल 08 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) के लिए 01, भटगांव (05) के लिए 05 एवं प्रतापपुर (06) के लिए 02 व्यक्तियों ने फार्म लिया। प्रेमनगर (04) से एक ही अभ्यर्थी ने आज 03 नामांकन फॉर्म जमा किये अर्थात् प्रेमनगर से 04 अभ्यर्थी द्वारा फॉर्म जमा किये गये। इसके साथ ही भटगांव (05) विधानसभा से 04 तथा प्रतापपुर (06) विधानसभा से 04 फॉर्म जमा किया गया। अर्थात् 12 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किये गये। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

देशी सिक्सर रिवाल्वर लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले 1 व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

जिले थाना गैरतगंज की पुलिस द्वारा 41हजार 500 रुपए की कीमत के 4.5 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दामोचा मचा हड़कम।

MPCG NEWS

शैजल राजपूत का संभाग के लिए हुवा चयन।

MPCG NEWS

Leave a Comment