window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); असामाजिक तत्वों पर किरंदुल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार - MPCG News

असामाजिक तत्वों पर किरंदुल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार

“असामाजिक तत्वों पर किरंदुल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में किरंदुल पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध शराब परिवहन करने वाले किरन्दुल निवासी अशोक पनिका पिता हरिदास पनिका उम्र 40 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुर कैंप, वार्ड क्रमांक 01 किरन्दुल के पास से प्लास्टिक थैला में 07 बॉटल बियर तथा अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG-18-P-5829 कीमती करीबन 30000/- रू. जप्त कर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 24/2024 धारा- 34(A) आबकारी एक्ट एवं अमलू बघेल पिता लछिन्दर बघेल उम्र 60 वर्ष निवासी रामपुर कैम्प, वार्ड क्रमांक 02 किरन्दुल के पास से एक प्लास्टिक थैला में 07 बॉटल बियर तथा अंग्रेजी शराब जप्त कर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 25/2024 धारा- 34(A) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हेमंत साहू, सउनि० गोविंदराव, प्रधान आरक्षक हरी सिन्हा, आरक्षक ओमप्रकाश वट्टी, योगेश कुंजाम, विक्रांत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related posts

Elvish Yadav Arrested : यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, सांप के जहर मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: फिर हैक हुआ पूर्व CM का सोशल मीडिया अकाउंट, रिकवरी में जुटे आईटी एक्सपर्ट

MPCG NEWS

जुन्नारदेव/नवेगांव: दो आरोपियों ने 13 वर्षीय बालिका के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित बालिका हुई 3 महीने की प्रेग्नेंट

MPCG NEWS

Leave a Comment