रायसेन।
शहर में अतिक्रमणको बढ़ावा मिलने से एक बार फिर से फोरलेन सड़क संकरी हो गई है।चाट पकोड़ों पानी पुरी मन्चूरियन फल सब्जी विक्रेताओं खोमचे वालों को अतिक्रमण के नाम पर तहबाजारी शुल्क वसूलकर बाकायदा छोटे व्यापारियों को 20रुपये की रसीदें थमा रहे नपा कर्मचारी।ऐसे में नपा के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का खौफ द-गजब।नगरपालिका में इस तरह की गड़बड़ी के और अवैध वसूली के मामले जब तब उजागर हो ते रहते हैं।लेकिन फिर भी नपा के अधिकारी कर्मचारी अपने बिगड़े ढर्रे को सुधारने की तरफ कोई ध्यान नहीं देते।वे चाहते हैं किसी तरह से भी नपा का खाली खजाना एनकेन भराता रहे चाहे जो भी हो।
