window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); युवकों ने कार के ऊपर फेंका एटम बम, कार की फ्रंट स्क्रीन टूटी वीडियो वायरल। - MPCG News

युवकों ने कार के ऊपर फेंका एटम बम, कार की फ्रंट स्क्रीन टूटी वीडियो वायरल।

युवकों ने कार के ऊपर फेंका एटम बम, कार की फ्रंट स्क्रीन टूटी वीडियो वायरल।

कटनी – मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दीपावली और परीवा की देर रात कटनी में पांच युवकों द्वारा दुकान बंद करके घर जा रहे युवक की कार GJ 01 WN 0319 पर गर्ग चौराहा ओवर ब्रिज के बगल से गुजरने वाले रास्ते पर एक राय होकर एक बड़ा सुतली एटम बम फेंका, बम चलती हुई कार की फ्रंट स्क्रीन के ऊपर गिरा पर जिससे कार की फ्रंट स्क्रीन टूट गई। कार चला रहे युवक विक्रम मंगलानी तुरंत कार खड़ी कर बाहर आए तब तक युवक रफू चक्कर हो गए थे। घटना का वीडियो सीसीटीवी मैं कैद हो गया और अब वायरल वीडियो वायरल हो रहा है। आसपास खड़े लोगों ने बताया कि देर रात होने की वजह से ट्रैफिक कम था नहीं तो बहकती हुई कार किसी अन्य राहगीर से भी टकरा सकती थी और बड़ी दुर्घटना भी होती। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक मोटर साइकिल में तीन युवक और एक मोपेड गाड़ी में दो युवक सवार होकर घूम रहे थे। मोटर साइकिल MP 21 MA 5765 पर बैठा लाल रंग की शर्ट पहने दिखाई दे रहे लड़के ने जलता हुआ बम फेका और कार के ऊपर बम फेंकने के बाद सभी लड़के वहां से भागते दिख रहें हैं। पीड़ित युवक विक्रम मंगलानी ने उसी रात कोतवाली थाने में पहुंचकर कर आवेदन देते हुए FIR करने का आग्रह किया और आसपास की दुकानों से मिली सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दिखाया।

Related posts

चिल्ड्रन पार्क का शुभारंभ नगर परिषद ने दी बडी सौगात

MPCG NEWS

कटनी जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने किया ध्वजारोहण।

MPCG NEWS

सदालतपुर सेंडोरा में चिमनी ईंट भट्ट मालिक ने वन भूमि और श्मशान भूमि पर किया अतिक्रमण कर कार्यालय भवन बनाने की तैयारी वन अमला बना खामोश आखिर कर्रवाई करे कौन

MPCG NEWS

Leave a Comment