window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); UPSC परीक्षा पास करने वाले लोकेश के माता पिता का विधायक ने किया सम्मान - MPCG News

UPSC परीक्षा पास करने वाले लोकेश के माता पिता का विधायक ने किया सम्मान

मुलताई। नगर के पटेल वार्ड निवासी यूपीएससी की परीक्षा में 319 वी रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त करने वाले लोकेश बारंगे के घर पहुचकर विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने लोकेश को बधाई देते हुए उनके माता पिता सुखराम बारंगे शिक्षक एवं माता रेखा बारंगे का शाल श्रीफल से सम्मान किया।लोकेश बारंगे मूल रूप से मुलताई तहसील के ग्राम महतपुर के निवासी हैं एवं वर्तमान में मुलताई के पटेल वार्ड में निवासरत हैं तथा उनके पिताजी भी स्थानीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कुल में शिक्षक है। लोकेश वर्तमान मे आईटी इंजीनियर की जॉब भी कर रहे है।लोकेश ने बिना किसी कोचिंग के तीसरे प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा क्रेक कर ली गई थी। स्थानीय रेड रोज स्कूल में आठवी तक पढऩे वाले लोकेश के पिता श्री सुखराम बारंगे भी अपने समय के टॉपर रहे है। श्लोकेश बारंगे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा बडे भाई को देते हुए बताया कि जब पहले दो प्रयासों में वे असफल होकर निराश हो गए थे तो उनके पिता ने उन्हें संबल देते हुए कहा कि तुम बेहतर के लिए नही बेहतरीन के लिए बने हो इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने तीसरे प्रयास में पूरी मेहनत कर सफलता प्राप्त की है। श्री पांसे ने कहा कि लोकेश के इस प्रयास ने पूरे मुलताई नगर के नाम को गौरवांवित किया है। इस परीक्षा को पास करने वाले यह नगर के प्रथम व्यक्ति हैं। लोकेश की सफलता से क्षेत्र के अन्य छात्र-छात्राएं भी सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित होंगे ।

Related posts

Betul News: अन्नदाता की मेहनत की कमाई पर आग ने फेरा पानी, 2 एकड़ खेत मे खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख

MPCG NEWS

मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

MPCG NEWS

एक हफ्ते से बंद नलजल योजना लाखो का खर्चा मट्टीपलीत

MPCG NEWS

Leave a Comment