बिना पैसा लिए नहीं करता कोई काम, ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने किया निलंबित
शुजालपुर। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एक्शन मोड में दिखाई दिए। दरअसल, ग्रामीणों ने पटवारी की शिकायत की थी। जिसके बाद मंत्री ने मंच से ही पटवारी को सस्पेंड करने का निर्देश दे दिया। शाजापुर जिले के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लगने वाले ग्राम बोरसाली में आज शाम 6 बजे विकास यात्रा पहुंची। इस दौरान मंत्री इंदर सिंह को ग्रामीणों ने लिखित में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता।
इसके बाद मंच से मंत्री परमार ने चर्चा शुरू की, तो अन्य लोगों ने भी हाथ खड़े कर पटवारी की शिकायत बताई। जिसके बाद शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने हल्का पटवारी महेश धानुक को निलंबित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान विकास यात्रा में शाजापुर एसडीएम नरेंद्र नाथ पांडे और तहसीलदार राजाराम करजरे सहित अन्य भी मौजूद रहे।