ड्यूटी पर जा रहे वनकर्मियों की कार हुई हादसे का शिकार
खंडवा। रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार 3 फॉरेस्ट कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। कार तेज रफ्तार में थी, संतुलन बिगड़ने से पेड़ से टकराना बताया जा रहा है। घटना पिपलोद थाने के अंतर्गत आने वाले कुमठा गांव में हुआ। कार में सवार वनकर्मी सूर्यकांत मेहरा, हिमांशु वर्मा और जगदीश मारू की घटनास्थल पर मौत हो गई। तीनों मृतक वन विभाग में पदस्थ थे। ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हैं।