केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित 17 शिक्षक निलंबित
खरगोन। मध्यप्रदेश में नकल प्रकरण मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन ने मामले में शामिल शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के सिरवेल परीक्षा केन्द्र पर नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। इस मामले में शासन ने 22 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। केन्द्राध्यक्ष और सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित 17 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 5 संविदा शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि 7 मार्च को कक्षा 10 वीं के सामाजिक विज्ञान के पेपर के दौरान कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन की सयुंक्त टीम ने नकल रैकेट का पर्दाफाश किया था। 9 लोगों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही हुई थी।