बेल्ट और लकड़ी से पिटाई का VIDEO हुआ वायरल
बैतूल। मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बैतूल से सामने आया है. जहां एक आदिवासी युवक को नग्न कर उल्टा लटकाकर बेल्ट और डंडों से पीटा गया. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. घटना के तीन माह बाद युवक ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
3 महीने पुराना बताया जा रहा है वीडियो
15 नवंबर को रिंकेश चौहान नाक का युवक पीड़ित को बैतूल लेकर आया था. जहां वह उसे बैतूल में एक घर पर ले गए, घर में 6-7 लोग मौजूद थे. उन्होंने उसके पूरे कपड़े उतार कर छत पर उल्टा लटका दिया. उसके बाद बेल्ट और डंडों से पिटाई की और फिर उसे छोड़ दिया, वह किसी तरह बचकर भागा. उसने पिटाई की शिकायत इसलिए नहीं की कि पीटने वाले लोग बदमाश प्रवृत्ति के लोग थे, और वह डर गया था. लेकिन इस घटना का वीडियो गांव में वायरल होने के बाद उसने हिम्मत जुटाई और मामले की शिकायत करने का विचार किया. वह अपने भाई के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई.
आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है
बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि ”एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक को नग्न कर उल्टा लटका कर उसकी पिटाई की गई. पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो करीब तीन महीने पुराना है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.”
आदिवासी युवकों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट सवाल उठाया है. उन्होंने यवक के साथ मारपीट करने वालों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया है. पूर्व सीएम ने एक्स पर मुख्यमंत्री को टैग कर लिखा- आदिवासी युवक को बजरंग दल के लोगों ने पीटा। क्या मुख्यमंत्री इसके घर गिरायेंगे ?
#बैतूल में फिर आदिवासी युवक की पिटाई! पूरे कपड़े उतारकर पहले तो छत से उल्टा लटकाया, फिर बेल्ट-डंडों से जमकर पीटा!@DrMohanYadav51 जी,
– यह एक घटना ही गृहमंत्री के रूप में आपके इस्तीफे के लिए पर्याप्त है! जंगलराज से आगे निकलने की जंग लड़ते 'अपराधी' खुलेआम कानून को धूल चटा रहे… pic.twitter.com/UQ6NHFe6vS— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 14, 2024