window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul Crime: 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्‍कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज - MPCG News

Betul Crime: 14 वर्षीय नाबालिग से दुष्‍कर्म, गर्भवती होने पर खुला राज

आरोपी पर केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

मुलताई। साईखेंडा थाना क्षेत्र के ग्राम की निवासी 14 वर्षीय बालिका से संपर्क में आने के बाद आरोपी युवक बालिका के साथ दुष्कर्म करते रहा।जिसके चलते बालिका गर्भवती हो गई तो इस कृत्य का खुलासा हुआ। पीडिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। साईंखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया 14 वर्षीय बालिका ओबैदुल्लागंज में मजदूरी करने गई थी। उसी दौरान लगभग 8 माह पूर्व आरोपी संंजु पिता पारधी वाडिवा 32 साल निवासी ग्राम खापा थाना बैतूल बाजार बालिका के संपर्क में आया। संजू ने बहला-फुसलाकर बालिका से दुष्कर्म किया। बालिका औबेदुल्लागंज से ग्राम लौट गई तब भी आरोपी बालिका के ग्राम में आकर बालिका के साथ दुष्कर्म करते रहा। संजू के डराने धमकाने के चलते पीडिता ने उसके साथ हुई घटना की जानकारी किसी कोई नही दी। बीते 19 मई को पीडिता के पेट में दर्द होने लगा तो परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्‍पताल लेकर गए। अस्पताल में जांच के दौरान बालिका को 7 माह का गर्भ होने की बात सामने आई। इस स्थिति में डॉक्टर ने जिला मुख्यालय पर महिला पुलिस थाने में सूचना दी। थाना प्रभारी श्री डेहरिया ने बताया पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में आरोपी संजू वाडिवा के खिलाफ शून्य पर दुष्‍कर्म करने सहित पाक्‍सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। जहां से डायरी मिलने के बाद असल कायमी कर आरोपी संजू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Related posts

मुलताई: आकर्षक झाकियो के साथ निकली भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा

MPCG NEWS

The Kerala Story: MP में फिल्म रहेगी टैक्स फ्री, कल वायरल हुए आदेश को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया फर्जी

MPCG NEWS

ई-श्रम पोर्टल पर दर्ज श्रमिकों राशन कार्ड (पात्रता पर्ची) प्रदान करने अभियान शुरू

MPCG NEWS

Leave a Comment