window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul Accident: ट्रक और बस की भिड़ंत से दर्दनाक हादसा, 10 की हालत गंभीर, 40 यात्री घायल गम्भीर - MPCG News

Betul Accident: ट्रक और बस की भिड़ंत से दर्दनाक हादसा, 10 की हालत गंभीर, 40 यात्री घायल गम्भीर

बैतूल। सावनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर ससुंद्रा गांव के पास एक यात्री बस और ट्रक आमने-सामने टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार-गुरुवार की रात रात करीब तीन बजे हुआ है। इस हादसे में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है और 40 यात्री घायल हो गए है।

मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3652 भोपाल से बालाघाट जा रही एमपी सूत्र सेवा की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके चलते यह हादसा हो गया है। बता दें बस का सामने का हिस्सा टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट पर ही फंसकर रह गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल और मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

टक्कर होने से बस चालक भोपाल निवासी अनीश (45) बस में सवार यात्री प्रकाश पुत्र रूपलाल (30 साल) निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा (25 साल) निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर (47 साल) निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर (24साल) छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद (20 साल) निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश ( 31 साल) निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद (18साल) निवासी सिवनी, कमलेश सुरेंद्र (42 साल) निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री पुत्र रंगलाल (29साल) निवासी बालाघाट सहित अन्य घायल हुए हैं।

Related posts

BETUL: रानीपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, 2 मजदूरों की मौत, देखे वीडियो

MPCG NEWS

Betul News: बाइक शोरूम में सेंध लगाकर नगदी रुपए पर किया हाथ साफ

MPCG NEWS

ये सभी ग्रामीण कुत्ता है, पंचायत सचिव हर्षित ओझा

MPCG NEWS

Leave a Comment