window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul ब्रेकिंग: लापता शिक्षक का कुए में मिला शव - MPCG News

Betul ब्रेकिंग: लापता शिक्षक का कुए में मिला शव

मुलताईं। थाना क्षेत्र के ग्राम दुनावा निवासी लापता शिक्षक का शव कुए में मिला है।छिंदवाड़ा निवासी राजेन्द्र पिता लँगड़ू कुशराम ने थाने में सुचना कि उसका बड़ा भाई नरेंद्र पिता लँगड़ू कुशराम 47 साल निवासी दुनावा ग्राम मयावाड़ी के सरकारी स्कूल में शिक्षक था। नरेंद्र बीते 15 मार्च को सुबह 10:30 बजे घर से स्कूल जाने का कहकर निकला था। लेकिन उसके बाद से घर वापस नही आया। परिजनों द्वारा नरेंद्र की संभावित ठिकानों पर खोजबीन की गई । लेकिन नरेंद्र को कही पता नहीं चल पाया 17 मार्च की शाम करीब 6 बजे ग्राम दुनावा में स्वयं के घर के पास स्थित कुए में नरेंद्र का शव मिला। पुलिस द्वारा जनसहयोग से नरेंद्र का शव कुए से बाहर निकालकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौपा है। नरेंद्र की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा अभी नही हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजन नरेंद्र का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके मूल निवास ग्राम बिछुआ लेकर गए हैं। मूल रूप से ग्राम बिछुआ निवासी शिक्षक नरेंद्र कुशराम की शिक्षिका पत्नी भी दुनावा से 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मयावाड़ी के स्कूल में ही पदस्थ है।

Related posts

सारणी: दादागिरी से अतिक्रमण के मामले हुई बड़ी कार्यवाही

MPCG NEWS

जुन्नारदेव में नहीं थम रहे आपराधिक गतिविधियां। महिला से कुकृत्य कर शव को सड़क किनारे झाड़ियो में फेंका।

MPCG NEWS

छिन्दवाड़ा: दर्दनाक हादसा, रिटर्निंग वॉल गिरने से चार मजदूर दबे

MPCG NEWS

Leave a Comment