मुलताईं। ब्लॉक के ग्राम खैरवानी में मुख्य मार्ग के पास जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा पानी की टँकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को कालम पर से ऊपर चढ़ने के दौरान एक मजदूर गिरकर घायल हो गया। जिसे एनएचएआई की एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम खैरवानी में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा पानी की टँकी का निर्माण ग्राम बादलपार जिला सिवनी के मजदूरों से कराया जा रहा है। मंगलवार की दोपहर निर्माण कार्य प्रारंभ था। इस दौरान ग्राम बादलपार निवासी मजदूर देवेंद्र भलावे 35 साल सीमेंट कंक्रीट के कालम से ऊपर चढ़ रहा था। इस दौरान करीब 15 फ़ीट ऊंचाई से मजदूर नीचे गिर कर घायल हो गया। जिसकी सूचना एनएचएआई एम्बुलेंस को देने पर
ईएमटी डॉ कमलेश रघुवंशी एवं पायलट द्वारा एम्बुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए। बताया जाता है कि मजदूर देवेंद्र के कमर में गंभीर चोट आई है।जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। गौरतलब है कि पानी की टँकी निर्माण करा रहे ठेकेदार द्वारा निर्मन कार्य मे ऊपर चढ़ने के लिए उपकरण एवं सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किए है। जिससे मजदूर कालम से ऊपर चढ़ने के दौरान नीचे गिरकर घायल हो गया।