window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); BETUL: पिता को कुत्ता कहने वाले चौकी प्रभारी की हुई शिकायत, अब बन गई मुसीबत - MPCG News

BETUL: पिता को कुत्ता कहने वाले चौकी प्रभारी की हुई शिकायत, अब बन गई मुसीबत

नशे में व्यापारियों एवं ग्राहकों को मारने पर वंशज श्रीवास्तव की कलेक्टर, एसपी से हुई शिकायत

वंशज श्रीवास्तव को मासोद तो वही पाढर चौकी प्रभारी वाहिद खान होंगे पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी

जीत आम्रवंशी, 9165783412
बैतूल/सारणी। कानून के रखवालों पर ही कानून तोड़ने और बर्बरता का आरोप लगने से हड़कंप मच गया है। बैतूल जिले की पाथाखेड़ा चौकी के प्रभारी, उपनिरीक्षक वंश श्रीवास्तव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर नशे की हालत में एक हाउस पाइप लेकर दुकानों में घुसकर व्यापारियों और ग्राहकों को बेरहमी से पीटते और अभद्र व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में भारी आक्रोश भर दिया है, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है।

रात 11 बजे का तांडव: नशे में धुत चौकी प्रभारी ने मचाया उपद्रव

चौपाटी, बगडोना के समस्त दुकानदारों ने अपनी शिकायत में बताया कि यह चौंकाने वाली घटना 31 मई की रात्रि 11 बजे के आसपास की है। व्यापारियों का आरोप है कि पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंश श्रीवास्तव अपने निजी वाहन से आए और उस वक्त वह पूरी तरह से नशे में धुत दिखाई दे रहे थे। उन्होंने आते ही चौपाटी के लोगों से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया और अचानक एक हाउस पाइप लेकर दुकानों में घुसकर मारपीट करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बिना किसी पूर्व चेतावनी या परमिशन के किया गया ‘एकल लाठी चार्ज’ जैसा था, जिसमें कई व्यापारियों को चोटें आई हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिस अधिकारी अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग करते हुए क्रूरतापूर्वक हरकतें कर रहे हैं और बेरहमी से लोगों को पीट रहे हैं। पुलिस अधिकारी की यह पूरी तरह से बर्बरता और दादागिरी का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है।

दूध डेयरी संचालक और ग्राहक को भी नहीं बख्शा: ‘कुत्ता’ कहकर अपमानित किया

घटना की क्रूरता यहीं नहीं रुकी। आरोप है कि चौकी प्रभारी वंश श्रीवास्तव ने देर रात दूध डेयरी संचालक रोहित की दुकान और घर में घुसकर जानबूझकर उन्हें अपमानित करने की नीयत से गंदी गाली-गलौज की। जब दुकान संचालक ने बताया कि दूध की गाड़ी रात 11 बजे के बाद आती है और तब खाली होती है, तो चौकी प्रभारी और भड़क गए और चिल्लाने लगे।

इस दौरान उन्होंने रोहित के एक ग्राहक, सादिक को भी नहीं बख्शा। चौकी प्रभारी ने सादिक का कॉलर पकड़कर उसे धक्का देकर दुकान से बाहर धकेल दिया और उसके पिता को ‘कुत्ता’ कहकर अपमानित किया। जब दुकान संचालक के बुजुर्ग माता-पिता आवाज सुनकर बाहर आए, तो चौकी प्रभारी ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और अश्लील गालियां दीं। यह कृत्य बताता है कि कैसे एक पुलिस अधिकारी ने अपनी सीमाएं लांघी और आम जनता को खुलेआम प्रताड़ित किया।

व्यापारियों का आक्रोश: कार्रवाई न होने पर ‘उग्र आंदोलन’ की चेतावनी

पाथाखेड़ा और बगडोना समेत सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंश श्रीवास्तव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत में साफ कहा है कि पुलिस का काम लोगों की सुरक्षा करना है, लेकिन इस प्रकार का कृत्य अत्यंत निंदनीय है। व्यापारियों का कहना है कि वंश श्रीवास्तव जैसे अधिकारी पुलिस की छवि को खराब कर रहे हैं और उन पर तत्काल उचित कार्रवाई होनी चाहिए।

व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि ऐसे पुलिस अधिकारियों पर, जो अपनी पद और वर्दी के रौब पर लोगों को प्रताड़ित करने का कार्य करते हैं, कार्यवाही नहीं की गई, तो आगामी समय में चौपाटी के सभी व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह घटना दर्शाती है कि कैसे कुछ अधिकारियों के अवांछित कृत्य पूरे पुलिस महकमे की साख पर बट्टा लगा देते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस वायरल वीडियो और गंभीर शिकायतों पर क्या कदम उठाता है और व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।

हालांकि इस घटनाक्रम में व्यापारियों के द्वारा बैतूल पुलिस अधीक्षक से शिकवे शिकायतों के बाद पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी का स्थानांतरण मासोद कर दिया गया। वही पाढ़र चौकी प्रभारी वाहिद खान को पाथाखेड़ा चौकी की कमान दी गई।

Related posts

बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या,1 पुलिसकर्मी घायल, देखे VIDEO

MPCG NEWS

बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, रहेगा कड़ा पहरा

MPCG NEWS

Leave a Comment