window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *_देवास सहित आठ जिलों का जिलाबदर कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में.._* - MPCG News

*_देवास सहित आठ जिलों का जिलाबदर कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में.._*

*_देवास सहित आठ जिलों का जिलाबदर कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में.._*

 

_कन्नोद : थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मुस्तैदी से मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जानकारी जुटाई और शहर के कुख्यात बदमाशो की कुंडली खंगाली, जिसमें मुनव्वर जिलाबदर के बाद भी क्षेत्र में होने की लगातार सूचना मिल रही थी! उसकी घेराबंदी की गई जो अपने घर कन्नौद मेवाती मोहल्ले से सतवास आता जाता है। और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होकर कानून और पुलिस को चुनौती दे रहा था। इस पर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने अपनी पुलिस टीम का जाल बिछाया और आरोपी मुनव्वर को सतवास रोड़ से दबोच लिया! उसके पास से खटकेदार चाकू,पीसी लालमिर्च के साथ पल्सर बाइक भी जब्त की है। मुनव्वर पर आबकारी अधिनियम धारा 34 ,(2, 25 आर्म्स एक्ट, 14,15 म प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 अंतर्गत कार्यवाही की गई।

Related posts

कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त हुई राबर्ट लाइन शाला और छात्रावास की भूमि

MPCG NEWS

हेड लाईन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास को प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर हितग्राही के द्वारा अन्यत्र दूसरे ब्लॉक में निर्माण करा कर केंद्र सरकार के पैसे का किया जा रहा है दुरुपयोग

MPCG NEWS

Thanks to VR, your office will resemble a tropical island

MPCG NEWS

Leave a Comment