शरद पूर्णिमा पर संत सिंगाजी महाराज की समाधि पर पहुंचे मंत्री डॉ. विजय शाह
देखिए निशान चढ़ाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
प्रतिनिधि, खंडवा।खलवा
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती भावना शाह के साथ सोमवार सुबह निमाड़ अंचल के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर माथा टेका। उन्होंने परंपरागत रूप से निशान चढ़ाया और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा जनकल्याण की कामना की।
संत सिंगाजी महाराज की समाधि पर हर वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए एकत्रित होते हैं। इसी क्रम में मंत्री शाह भी परिवार सहित वहां पहुंचे। इस अवसर पर समाधि क्षेत्र में धार्मिक वातावरण व्याप्त रहा। मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने सामूहिक प्रार्थना की।
मंत्री शाह के आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा। भारी संख्या में मौजूद जनसमूह ने उनका स्वागत किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि “संत सिंगाजी महाराज का जीवन समर्पण, सेवा और जनकल्याण का प्रतीक है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम सब पर बना रहे, यही प्रार्थना करता हूँ।”
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।