रायसेन सागर भोपाल तिराहे पर पार्किंग विवाद में मारपीट:तीन युवकों ने दो लोगों की पाइप से जमकर की पिटाई
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।थाना कोतवाली रायसेन के सागर भोपाल तिराहे पर देर शाम कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई। तीन युवकों ने दो लोगों को पाइप से पिटाई कर दी।इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
मारपीट की यह घटना रविवार शाम 6:40 बजे शहर के सागर भोपाल तिराहे की बतायी जा रही है। यहां कार में सवार चार युवक तिराहे पर पहुंचे। कार पार्क करने को लेकर वहां खड़े दो लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कार में सवार युवकों ने पहले दो लोगों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद कार से उतरकर पाइप निकाले और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कई लोग मौके पर मौजूद रहे, लेकिन कोई बीच-बचाव करने नहीं आया।मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है। थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने कार का पीछा किया।लेकिन आरोपी युवक अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं। पीड़ित पक्ष भी अभी तक थाने नहीं पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।