window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में शिवतला में प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर सम्पन्न - MPCG News

स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में शिवतला में प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर सम्पन्न

स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में शिवतला में प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में रायसेन जिले के बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत शिवतला में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ छूटे हुए पात्र हितग्राहियों तक त्वरित रूप से पहुंचाया जा रहा है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। सुशासन सप्ताह तथा जनकल्याण शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं के आवेदन करने से छूटे हितग्राही या जो लोग अभी तक इन सेवाओं से या इन योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित रह गए हैं, उन सबकी पहचान कर उनसे आवेदन लेकर योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना है। नागरिकों से भी आग्रह है कि वह इन शिविरों का लाभ उठाएं। इनमें भाग लें और पात्रतानुसार सरकार की योजनाओं का लाभ लें।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां शिविर में 70 प्लस नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वह यहां लगाए गए कैम्प में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। आयुष्मान कार्डधारी व्यक्ति को एक साल में पांच लाख रू तक का निःशुल्क इलाज निजी अस्पताल में करा सकते हैं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने अपने उद्बोधन में केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न येजनाओं का उल्लेख किया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

शिविर में 70 प्लस आयु के नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड

बाड़ी जनपद की ग्राम पंचायत शिवतला में आयोजित सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर में कैम्प लगाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर में वृद्ध श्री काशीराम चौहान नर्मदाप्रसाद चौहान सुंदरसिंह ठाकुर तथा साहब सिंह ठाकुर सहित अन्य वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा राज्यमंत्री पटेल द्वारा वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए।

शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितलाभ किए गए वितरित

ग्राम पंचायत शिवतला में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल द्वारा अयुष्मान भारत लाड़ली लक्ष्मी योजना खाद्यान्न पात्रता पर्ची संबल कार्ड सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को प्रदान किए गए। जनप्रतिनिधियों ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया और अभी तक प्राप्त आवेदनों तथा निराकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

Related posts

संभागीय शालेय महिला हॉकी प्रतियोगिता में रायसेन तीनों वर्गों में विजेत

MPCG NEWS

जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को मिले फायदा- कलेक्टर अरविंद दुबे,बैठक सह वीसी में कलेक्टर ने की जनकल्याण शिविरों तथा आयुष्मान कार्ड की समीक्षा

MPCG NEWS

देखो सरकार यह कैसा प्रतिबन्ध…. अमानक पॉलिथीन का हो रहा धड़ल्ले से उपयोग नगर पालिका परिषद की कार्रवाई कागजों तक सीमित

MPCG NEWS

Leave a Comment