window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बरेली सिविल अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन मॉ और नवजात शिशु की बचाई जान - MPCG News

बरेली सिविल अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन मॉ और नवजात शिशु की बचाई जान

बरेली सिविल अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन मॉ और नवजात शिशु की बचाई जान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

जिले के बरेली स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में डॉक्टर्स और उनकी टीम ने जटिल ऑपरेशन कर मॉ और नवजात शिशु की जान बचाई। गत 06 दिसम्बर को सेमरी कोजरा निवासी पूजा चौहान पत्नि चन्द्रभान सिंह चौहान आयु 24 वर्ष प्रसव पीड़ा होने पर सिविल अस्पताल बरेली में भर्ती हुई। भर्ती होने के उपरांत सामान्य प्रसव का प्रयास किया गया लेकिन सामान्य प्रसव नहीं होने के कारण एवं कॉर्ड प्रोलैप्स होने के कारण सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था। शिशु की धड़कन भी असामान्य हो रही थी। ऐसी स्थिति में सिविल अस्पताल बरेली के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत सेन व निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ हेमंत यादव और उनकी टीम के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लेते हुए तत्परता से महिला का सफलतापूर्वक सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है तथा नवजात भी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्रों में भी सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा होने से नागरिकों को बहुत सुविधा हुई है। समय पर उपचार मिलने से मरीजों की जान बच जाती है। इस ऑपरेशन में सिविल अस्पताल बरेली के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत सेन निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ हेमंत यादव शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार गौरव नर्सिंग ऑफिसर सुचित्रा मालवीय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

लड्डूओ और कैलों से तुले श्री चौहान और डॉ. चौधरी,नर्मदा पुराण की पुस्तक की भेंट

MPCG NEWS

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूकता लाने चलाया जाएगा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान

MPCG NEWS

सिलवानी थाने में रिपोर्ट दर्ज नही..… दो निलंबित मामला बीईओ कार्यालय फर्जीवाड़ा कर घोटाला उजागर:वेतन की राशि अपने और अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करने कर डकारे करोड़ों

MPCG NEWS

Leave a Comment