एसपी के निर्देश पर निकाला शव, पीएम रिपोर्ट का इंतजार
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक हादसे में मृत हुई 5 साल की बच्ची का शव दफनाने के 5 दिन बाद दोबारा निकाला गया है। पुलिस की मौजूदगी में कब्र खुदवा कर शव को बाहर निकाल कर पीएम करवाया गया। रिपोर्ट आने के बाद गुजरात पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
दरअसल, खंडवा जिला के बांकुड़ा गांव में रहने वाले अनिल का परिवार गुजरात के मोरबी में टाइल्स बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। उनका आरोप है कि वहां केमिकल में गिरने की वजह से उनकी बच्ची की मौत हो गई थी। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने परिवार को मुआवजा देने के बजाय उल्टे मध्य प्रदेश रवाना कर दिया।
खंडवा पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने उसे दफना दिया। जैसे ही उन्होंने ग्रामीणों को पूरी कहानी बताई, तब सभी ने एसपी मनोज कुमार राय से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम बताया। एसपी ने मामला जानने के बाद पंधाना एसडीएम की निगरानी में दफन शरीर को कब्र से खुदवा कर जांच शुरू करवाई और शव का पोस्टमार्टम करवाया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में पिपलोद थाने में मामला दर्ज कर उसे गुजरात पुलिस को भेजा जाएगा।