– दिव्यांग दलित के घर मे दबंगों ने किया कब्जा रायसेन
एंकर – रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा खरगोन में
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
दिव्यांग दलित के घर दबंगो का कब्जा,पिछले 2 महीनों से बरेली थाना और अनुविभागीय अधिकारी से मांग रहा न्याय मगर दलित छोटेलाल को नहीं मिल रहा इंसाफ
VO – आज राज्यमंत्री का बरेली स्कूल में साईकिल वितरण कार्यक्रम की जानकारी लगते ही दिव्यांग दलित छोटेलाल का पूरा परिवार पहुंचा राज्यमंत्री के पास न्याय मांगने मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल ने दिव्यांग और पूरे परिवार को देखकर मंच से उतरकर दिव्यांग के साथ जमीन पर बैठ कर सुनी दलित की आप बीती। दलित छोटेलाल ने बताया कि मेरे घर पर खरगोन के रघुवंशी ने धमकाकर मेरे मकान एवं प्लाट पर दबंगो का कब्जा और जातिगत रूप से अपमानित भी किया गया है।
VO – दलित दिव्यांग छोटेलाल बरेली थाने एवं अनुविभागीय अधिकारी बरेली को न्याय के लिए 12.08.2024 लगातार आवेदन दे रहा है। मगर इन दबंगो पर नहीं हो रही कोई ठोस कानूनी कार्यवाही जिससे दंबगों के हौसले बुलंद हैं।दलित छोटेलाल को प्रशासन का न्याय नहीं मिला तो अब छोटेलाल चमार अपने छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी के साथ न्याय मांगने आज मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के पास पहुंचे ।दिव्यांग दलित को देखकर उसके साथ जमीन पर बैठ कर सुनी छोटेलाल चामर की आप बीती ।तभी तत्काल प्रभाव से राज्यमंत्री के द्वारा एसडीएम को बुलाकर दिव्यांग दलित परिवार को न्याय दिलाने का कहा।पिछले 2 महीने से बरेली थाने में दबंग से प्रताड़ित होकर मांग रहा था न्याय मगर नहीं मिला था। न्याय क्या अब मिलेगा दिव्यांग दलित परिवार को न्याय।