बरेली में स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा समापन कार्यक्रम सम्पन्नÀ
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतिम दिवस जिले भर में आयोजित किए गए कार्यक्रम
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिवस बुधवार को सम्पूर्ण जिले में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें पखवाड़े के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया। बरेली में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें राज्यमंत्री पटेल द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिवस सांची में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों-कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने विशाल रैली निकालकर नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत समापन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी प्रकार औबेदुल्लागंज नगर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।