-तहसीलदार नायब तहसीलदारों की बेमियादी हड़ताल सोमवार को 5वें रोज भी रही हड़ताल जारी इसके पहले तहसीलदार नायब तहसीलदारों द्वारा अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपक र मामले से अवगत करवा दिया था
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिलेभर में तहसीलदार नायब तहसीलदारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी थी।
सोमवार को यह हड़ताल जिला मुख्यालय रायसेन पर रही तहसील दार नायब तहसीलदारों
अनिश्चितकालीन हड़ताल व पटवारी सामूहिक अवकाश पर रह चुके हैं।
पटवारी हड़ताल 4 दिनों तक शामिल रहे।जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा।
सामूहिक अवकाश लेंगे पटवारी
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लखन लाल वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर में जिला स्तर पर पटवारियों की समस्याओं की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए 9 सितंबर को कलेक्टर रायसेन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें शासन को पटवारियों की न्यायोचित मांगो पर गौर करने के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया गया था। लेकिन आज तक शासन द्वारा पटवारियों की किसी भी समस्या पर कोई समाधान नहीं किया गया। रायसेन तहसीलदार डॉ हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल तहसीलदार नायब तहसीलदारों बेमियादी हड़ताल पर सोमवार को 5 वें रोज जारी रही।जिससे पटवारी संघ पहले से तय कार्यक्रम अनुसार विरोध स्वरूप सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहे हैं।इसी क्रम में तहसील रायसेन के सभी पटवारी इसी संबंध में बुधवार को तहसीलदार रायसेन को उक्त आशय का पत्र सौंपा गया। जहां तहसील के संभागीय अध्यक्ष सौरभ सिंह भदौरिया,लखन लाल वर्मा चंद्रेश राजोरिया अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पटवारी उपस्थित रहे।
