गेहूं एवं तुअर के दाम में रही मजबूती,दालों पर महंगाई डायन का बुराअसर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।शहर की कृषि उपज मंडी रायसेन में जुलाई से ही गेहूं के दाम बढ़े 26 जुलाई को गेहूं के अधिकतम दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल से कम दर्ज थे वह एक माह में ढाई सौ रुपए बढ़कर 27 अगस्त को 2960 रुपए तक हो गए। थोक दामों का असर फुटकर दामों पर भी पड़ता है। इन कारण लोगों को फुटकर दुकानों से गेहूं एवं आटा बढ़ी हुई कीमत में खरीदना पड़ रहा है। तुअर के दामों में कमी इस माह मंडी में भी देखने को मिली।माह जुलाई में जहां 30 जुलाई को अधिकतम दाम 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल दर्ज हुई वहीं एक माह बाद 27 अगस्त को 4000 रुपए कम होकर 7050 रुपए प्रति क्विंटल तक हो गया।
इस साल तुअर दाल गेहूं एवं चावल एवं आटा के दामों ने आम उपभोक्ताओं को जमकर परेशान किया। पूरे साल ही गेहूं एवं तुअर दाल के बढ़ते हुए दामों से घर का बजट असंतुलित रहा। इन दोनों के बिना किसी भी परिवार की रसोई पूरी नहीं मानी जाती। इसलिए किसी भी हालत में लोग अपने लिए खरीदते ही हैं। इन दिनों गेहूं एवं आटा में महंगाई से तो निजात नहीं मिली। लेकिन तुअर दालों के बढ़े हुए दामों में करीब 20 रुपए प्रति किलो कमी आने से राहत मिली। जुलाई में 190 रुपए प्रति किलो तक मिलने वाली तुअर दाल में इस माह 170 रुपए प्रति किलो तक रही। किराना व्यापारीगौरी शंकर राय ने बताया कि इस माह तुअर दाल के दाम 130 रुपए प्रति किलो से लेकर 170 रुपए प्रति किलो तक रहे।व्यापारियों का मानना है कि अगस्त महीने में सब्जियों की आवक बढ़ने के साथ कई प्रकार की सब्जियां बाजार में आने के कारण दालों की मांग कम हुई और दामों में गिरावट दर्ज हुई।