यूरिया खाद की किल्लत को लेकर सिलवानी में भड़के किसान बरेली उदयपुरा स्टेट हाइवे पर किसानों ने किया चक्काजाम जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मौके पर पहुंचे अधिकारी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।सिलवानी तहसील मुख्यालय पर किसानों को खरीफ सीजन में डीएपी यूरिया खाद सहित अन्य खादों को लेकर मंगलवार को दोपहर सड़कों पर उतर गए।अन्नदाताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की।चक्काजाम की खबर की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।वही अधिकारियों ने नाराज किसानों को समझाईश भी दी।बताया जाता हैं कि खरीफ फसल सीजन में लंबे समय से सिलवानी व आसपास के किसान खाद की किल्लत को लेकर जूझ रहे थे।उनके सब्र का बांध आखिरकार मंगलवार को दोपहर फूट पड़ा।किसानों की भीड़ सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार हाय हाय….सरकार होश में आओ मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए सड़क पर खड़े होकर चक्काजाम कर दिया।जिससे यातायात प्रभावित हो गया।चक्काजाम से लोगों को काफी देर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा।किसानों की भीड़ पुलिस एवं स्थानीय अधिकारियों के सामने यूरिया डीएपी खाद की मांग को लेकर अड़े रहे।आखिर में किसानों से बातचीत कर अधिकारियों का आश्वासन और समझाइश के बाद चक्काजाम खत्म कर दिया गया।