window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); Betul Crime: भैंस चोरी कर भोपाल लेकर जा रहे आरोपियों को सारनी पुलिस ने किया गिरफ्तार - MPCG News

Betul Crime: भैंस चोरी कर भोपाल लेकर जा रहे आरोपियों को सारनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन भैंस समेत पिकअप वाहन जप्त कर 9,20000 का मसरूका बरामद

सारनी। पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया की दिनांक 19/08/24 को फरियादी ब्रज सिरसाम निवासी कोलगांव ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/08/24 को रात्रि में अपनी भैंस घर के सामने बांधकर रखा था, जिसे कोई अज्ञात चोर दो भैंस चोरी कर ले गए एवं उक्त दिनांक को ही फरियादी कुणाल मानकर निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/08/24 को उसने अपनी भैंस अपने घर के सामने बांधकर रखा था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद किया जाकर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की घोड़ाडोंगरी में एक पिकअप में 03 भैंस ले जाते हुए पकड़ा है चोरी की गई भैंस के फरियादीयो को ले जाकर भैस की पहचान कराई गई दोनों फरियादी ने अपनी भैंस होना बताया।
प्रकरण में आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे निवासी ग्राम जाजलपुर थाना सारणी, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले निवासी ग्राम माथनी थाना सारणी, श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे निवासी ग्राम खकरा ढाना थाना सारणी को गिरफ्तार किया, एवं चोरी गई 03 भैंस कीमती 1,20,000 रुपए एवं पिकअप कीमती 8 लाख रुपए कुल मशरूका 9,20,000 का बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ भैंसों को चोरी किया गया था, और बेचने के लिए भोपाल लेकर जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक सुनील गौर, एएसआई हरिनारायण यादव, प्रधान आर किशन शैलू, आरक्षक जितेंद्र जाट, आरक्षक मोनू, आरक्षक महेश भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

लायंस क्लब क्लब के शपथ ग्रहण समारोह हुआ

MPCG NEWS

VIDEO ब्रेकिंग: पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में हुआ चमत्कार

MPCG NEWS

मुलताई: 50 हजार रूपए वेतन पाने वाले कर्मचारी कर रहे मक्कारी, समय पर नहीं हो रहे जनता के कार्य

MPCG NEWS

Leave a Comment