मिड डे मील बना मजाक:स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के नाम पर परोसी जा रही सिर्फ खीर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन/सिलवानी।शासकीय प्राइमरी मिडिल स्कूल में चल रही शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना मजाक बनकर रह गई है।शिक्षकों, महिला स्व सहायता समूहों की मनमानी लापरवाही का आलम यह है कि स्कूली बच्चों को दोपहर भोजन में बजाय भरपेट भोजन वितरित कराए जाने के सिर्फ खीर बांटकर रकम की बचतकी जा रही है ।स्कूली बच्चों की शिकायत यह है कि खीर खाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील सिलवानी की ग्राम पंचायत सालाबर्रु के गांव निभौरा माध्यमिक शाला में दो शिक्षक 60 बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।इतना ही नहीं स्कूली मासूम बच्चों को बर्तन में नहीं हो रहा खाना नसीब ।मजबूरी में नोटबुक के पेज फाड़कर उस पर खीर रखकर परोसी जा रही है।जब बच्चे इस मामले की शिकायतें लंबे समय से की जा रही है तो शिक्षक अनसुनी कर रहे हैं।