window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन होमगार्ड परेड ग्राउंड परिसर में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न - MPCG News

रायसेन होमगार्ड परेड ग्राउंड परिसर में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन में सागर रोड स्थित होमगार्ड परेड ग्राउंड परिसर में वन विभाग द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन कलेक्टर अरविंद दुबे डीएफओ विजय कुमार द्वारा पौधरोपण किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में वन अमले होमगार्ड तथा नागरिकों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। विधायक डॉ चौधरी द्वारा सभी को रोपित किए गए पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया जिससे कि पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकें।

Related posts

श्री शिवमहापुराण 18 पुराणों में से एक है आचार्य पं पीलेश कृष्ण शास्त्री

MPCG NEWS

खस्ता हाल शमशान मे होता अंतिम संस्कार शमशान शैड ढहने का रहता भय

MPCG NEWS

गाजेबाजों के साथ पंचमी पर निकाली विश्व की सबसे लंबी 12000 मीटर लंबी चुनरी छौले वाली मातारानी खंडेरा को देवी भक्तों द्वारा अर्पित की गई चुनरी,श्रद्धा आस्था व्यक्त करते भक्तों में लगी चुनरी से हाथ लगाने की होड़

MPCG NEWS

Leave a Comment