यह उपद्रव करारी हार की बौखलाहट है – हरिनाथ
जिला ब्यूरो देवकुमार जाटवर
सारंगढ़ । भाजपा के प्रखर वक्ता हरिनाथ खूंटे प्रदेश मंत्री भाजपा अजा मोर्चा ने बलौदा बाजार घटना को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि – बलौदा बाजार घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें विपक्षी दल का हाथ है मामले की जांच अभी चल रही है जांच में जो दोषी होगा उस पर विधिवत कार्यवाही होगी, कानून से कोई नहीं बच सकता । दोबारा ऐसी घटना ना हो इस पर सरकार का प्रयास है कि – इस मामले में पीछे से जो सपोर्ट कर रहे हैं और भड़काने का काम कर रहे हैं साथ ही साथ राजनीति कर रहे हैं उनके लिए मुख्य मंत्री साय और गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि – किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह जो भी हो । विपक्षी पार्टी कांग्रेस हार की समीक्षा नहीं कर रही है , क्योंकि उनको पहले से ही पता था कि – उनकी हार होगी तो समीक्षा क्या करेंगे ? कांग्रेसी हार के कारण से इस तरह से करने वालों के साथ खड़े नजर आ रही हैं , ऐसे तत्वों को बढ़ावा दे रही हैं ।विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस को करारी हार मिली है जिसकी बौखलाहट से कांग्रेस किसी भी हद तक उतर रही है , भाजपा ऐसे अपराधिक तत्वों को संरक्षण नहीं देगी ।