सीबीआई ने दिल्ली से बड़े बच्चा चोर गैंग के सात सदस्यों को दबोचा
दिल्ली। इन दिनों ऐसी बच्चा चोर गैंग सक्रिय है जो पहले अस्पतालों से बच्चा चुराती है, फिर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती है, ताकि निःसंतान दम्पतियों को ये बच्चे बेचे जा सकें… ऐसी ही एक बड़ी गैंग का भंडाफोड़ सीबीआई ने किया है… इनके पास से एक डेढ़ दिन का, तो दूसरा 15 दिन का बच्चा भी बरामद हुआ… दरअसल, सीबीआई ने दिल्ली से बड़ी बच्चा चोर गैंग के सात सदस्यों को दबोचा है… जिन्हें पकड़ा उनकी पहचान सोनीपत के नीरज, दिल्ली के पश्चिम विहार की इंदु, पटेल नगर का अस्लम, कन्हैया नगर की पूजा कश्यप, माल्विय नगर की अंजली, कविता और रितू के तौर पर होना बताई गई… पुलिसिया पूछताछ में मीडिया को यह खबर भी लगी कि ये लोग विज्ञापन कर निःसंतान दम्पतियों से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से एक बच्चे का सौदा करीब 4 से 6 लाख रुपए में करते थे । इनके पास से साढ़े 5 लाख रुपए और गोद लेने संबंधी दस्तावेज भी मिले ।