रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद –
गोधर के रहने वाली धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी में जिला महासचिव दुलारी देवी ने इ समाधान के जरिए धनबाद के उपायुक्त, धनबाद एसएसपी और धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि हमारे क्षेत्र गोधर में राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला की लुट खुलेआम हो रही है और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को राजस्व का नुक्सान हो रहा है केन्दुआ डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गसाडीह ,गोधर लहरा मंदिर के पिछे से लगभग दो महीनों से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार गोधर 26 नम्बर के रहने वाले मो० सरफराज एवं गसाडीह के रहने वाले दीपक वर्मा कर रहे हैं। कोयला माफिया गरीब मजदूरों की जान जोखिम में डालकर आउटसोर्सिंग से बाइक के जरिए कोयला निकलवा कर गोधर के लहरा मंदिर के पिछे अवैध कोयले का भंडारण कर रात्रि में प्रत्येक दिन दो ट्रकों में अवैध कोयले को लोड करा कर झारखण्ड से बाहर भेजने का कार्य कर रहे हैं। इसकी सूचना हमने कई बार मौखिक रूप से क्षेत्रीय प्रशासन को दी है। परन्तु किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हुई है उल्टा कोयला माफिया के द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने एवं जान मारने की धमकी की दी जा रही है हमें। अगर हमें या हमारे परिवार के किसी भी सदस्यों के उपर झूठे मुकदमे या अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार मो० सरफराज, दीपक वर्मा होगें। अवैध कोयला माफियाओं के कारण प्रशासन, सरकार और कांग्रेस पार्टी की छवि धुमिल हो रही है। इसलिए उन्होंने मांग करते हुए लिखा है कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई कर राष्ट्रीय सम्पत्ति कोयला को कोयला माफियाओं से बचाने की कृपा करें एवं हमें और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।