मिलन पाठक
कतरास
सोमवार की देर संध्या लगभग 6:30 बजे कतरास थाना अंतर्गत लेडीडुमर पुल के समीप बाइक में ट्रिपल लोड सवार नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर तकादा कर लौट रहे कतरास निवासी अंडा व्यवसायी रुस्तम अली कुरैशी से लगभग 2 लाख रुपये की छिनतई कर ली. रुस्तम अली ने बताया कि वे मुर्गा पोल्ट्री फॉर्म संचालक बीरबल मंडल के साथ लगभग 8-10 सालों से काम कर रहे हैं. सोमवार देर शाम को बाघमारा से तकादा करके वापस कतरास की ओर लौट रहे थे. तभी कतरास थाना अंतर्गत लेढीडुमर पुल के पास एक बाइक में ट्रिपल लोड सवार नकाबपोश अपराधियों ने उसे रोक लिया और बंदूक की बट से उसके हेलमेट में वार कर हेलमेट का शीशा तोड़ दिया. इस क्रम में उसके नाक पर भी प्रहार किया जिससे उसके नाक से खून बहने लगा. खून का दाग हेलमेट में भी देखा गया. अपराधियों ने बंदूक के दम पर उसके बैग छीन लिए जिसमे तकरीबन 2 लाख रुपये थे. जेब मे भी कुछ पैसा था उसे भी ले लिया. उन्होंने खुद को बचाने के लिए शोर भी किया लेकिन पुल के पास सड़क सुनसान रहने के कारण कोई मदद नही मिल सका. भुक्तभोगी कुरैशी ने बताया कि अपराधी बम पटकने की बात कर रहे थे. किसी तरह उन्होंने अपना मोबाइल अपराधियों से बचा लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी कतरास की ओर निकल गए. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुँची एवं छानबीन में जुट गई. वहीं पोल्ट्री फार्म संचालक सह फाटामहुल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरबल मंडल ने बताया कि इस प्रकार की घटना से व्यवसायी भयभीत है. अगर इस प्रकार की घटनाएं घटित होगी तो ऐसे में व्यवसायी भयमुक्त होकर व्यवसाय कैसे करेगा.